भारत के AI इकोसिस्टम को मजबूत करेगा गूगल, फंडिंग के साथ टेक्नोलॉजी में भी करेगा सहयोग

cy520520 2025-12-16 19:17:58 views 824
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल भारत के AI इकोसिस्टम को मजबूत करेगा। इसके लिए उसने अपने लैब-टू-इंपैक्ट इवेंट में सहयोग और फंडिंग देने का एलान किया है। गूगल के इस प्रोग्राम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे। इस दौरान डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (DPI) के सपोर्ट और राष्ट्रीय चुनौतियों को हल करने के लिए रिसर्च, डेवलपर और स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत बनाने के लिए गूगल के रिसर्च आधारित दृष्टिकोण पर विस्तृत चर्चा हुई।   
Short on Time?

Get 45 Second Summary विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

गूगल डीपमाइंड के सीनियर रिसर्च डायरेक्टर, डॉ. मनीष गुप्ता ने कहा, “मानवता की प्रगति के लिए AI पावरफुल फोर्स में से एक है। गूगल का मनना है कि एआई का विकास तीन बड़े बदलावों से आगे बढ़ रहा है। पहला, यह वैज्ञानिक खोजों को तेज बना रहा है। दूसरा, लोगों की क्षमता बढ़ाना और तीसरा यह है कि भारत एआई को तेजी से अपनाकर इसका बेहतर यूज कर रहा है। रिसर्च से लेकर टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और बड़े स्तर पर असर तक, गूगल कोशिश कर रहा है कि भारत दुनिया में एआई के फ्यूचर को नेतृत्व कर सके।
स्वास्थ्य सेवा के लिए DPI में AI का इंटीग्रेशन

  • गूगल ने भारत के स्वास्थ्य फाउंडेशन मॉडल (Health Foundation Models) बनाने के लिए नई पहलों के समर्थन में $400,000 की फंडिंग की घोषणा की है, जो MedGemma का लाभ उठाएंगी।
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के विशेषज्ञों के साथ मिलकर त्वचाविज्ञान (Dermatology) और ओपीडी ट्राइएजिंग (OPD Triaging) में इंडिया स्पेसिफिक यूज केस के लिए Ajna Lens मॉडल तैयार करेगा।
  • गूगल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के मेडिकल रिकॉर्ड को डिजिटल कर रहा है। इसके लिए गूगल मशीन रीडेबल FHIR स्टेंडर्ड तैयार करने के लिए एडवांस एआई को तैनात कर रहा है।
  • इतना ही नहीं गूगल NHA के साथ मिलकर 400,000 से अधिक NHA-पंजीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं, जैसे कि अस्पतालों और क्लीनिकों को गूगल मैप्स और सर्च पर ला रहा है, ताकि लोग आसानी से अपने नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र का पता लगा सकें।

भारत के AI इकोसिस्टम को बढ़ावा दे रहा गूगल

Google पिछले कई सालों से भारतीय साइंटिस्ट्स और रिसर्चर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। पिछले 5 सालों में Google ने भारत के 25 से ज्यादा टॉप रिसर्च इंस्टीट्यूट में लगभग 1,000 सालों के बराबर PhD लेवल रिसर्च वर्क को सपोर्ट किया है। इसके साथ ही Google के ग्लोबल PhD Fellowship प्रोग्राम में अब तक 166 भारतीय PhD स्टुडेंट्स को शामिल किया जा चुका है। इस साल स्टुडेंट्स कंप्यूटर विजन, एआई मॉडल और मेंटल हेल्थ जैसे जरूरी क्षेत्रों में रिसर्च कर रहे हैं।

इसके साथ ही सरकार के Make AI in India और Make AI work for India विजन के तहत गूगल भारत में 8 मिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। यह निवेश AI Centres of Excellence में किया जा रहा है।

  • TANUH - IISc Bangalore : यह सेंटर Non-communicable बीमारियां जैसे हार्ट डिसीज और डायबिटीज के लिए scalable AI सॉल्यूशन पेश करेगा।
  • Airawat Research Foundation - IIT Kanpur : यह सेंटर शहरों के बेहतर मैनेजमेंट, नागरिक सेवाओं और शहरी शासन को सुधारने के लिए AI पर रिसर्च करेगा।
  • AI Centre of Excellence for Education - IIT Madras : यह सेंटर लर्निंग और शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए एआई सॉल्यूशन पेश करेगा।
  • ANNAM.AI - IIT Ropar कृषि और किसानों के कल्याण के लिए डेटा-ड्रिवन एआई सॉल्यूशन पेश करेगा।

भारतीय भाषाओं के लिए AI रिसर्च

Inclusive AI के तहत Google ने IIT Bombay में Indic Language Technologies Research Hub के लिए 2 मिलियन डॉल की फंडिंग का एलान किया है। यह सेंटर प्रोफेसर पुष्पक भट्टाचार्य की स्मृति में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने भारतीय भाषाओं के तकनीक में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
भारतीय स्टार्टअप को मदद

Google इंडियन एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए भारतीय डेवलपर्स और स्टार्टअप को सपोर्ट कर रहा है। इसके लिए गूगल ने दो इंडियन स्टार्टअप Gnani.AI और CoRover.AI को 50,000 डॉलर की फंडिंग दी गई है। इसके साथ ही IIT Bombay को भी 50,000 डॉलर की ग्रांट मिली है। इससे वह भारतीय भाषा हेल्थ और पॉलिसी डेटा को पॉलिसी करके इंडिया-सेंट्रिक ट्रेट डेटाबेस बना सके। इसके साथ ही Google ने अपने 22 Gemma models AIKosh पर अपलोड किए हैं, ताकि सभी डेवलपर्स आसानी से एक्सेस करके Make-in-India AI सॉल्यूशन डेवलप कर सकें।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
135460

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.