cy520520 • 2025-12-17 15:06:36 • views 933
मालती चाहर।
जागरण संवाददाता, आगरा। शहर की रहने वाले एक्ट्रेस-मॉडल मालती चाहर बिग बॉस-19 में वाइल्डकार्ड एंट्री लेकर पहुंची थीं। शो में उन्होंने अपनी मजबूत और शानदार व्यक्तित्व दिखाया, कई विवादों का सामना किया और भाई दीपक चाहर की सरप्राइज विजिट से भावुक भी हुईं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हाल ही में बिग बास के घर से बाहर होने के बाद घर लौटीं मालती ने अपने अनुभव साझा किए। वे शो से अलग अपनी अलग पहचान बनाने में सफल रहीं, शीर्ष छह में प्रतिभागियों में जगह बनाई। अब एक्टिंग, डायरेक्टिंग और मॉडलिंग में आगे बढ़ने के प्लान हैं। उन्हें बिग बास के लिए बीते 10 वर्ष से ऑफर मिल रहा था, वर्ष 2025 में मिले आफर को चुना। आगे पढ़िए दैनिक जागरण के संवाददाता सुमित द्विवेदी से हुई पूरी बातचीत-
प्रश्न: बिग बॉस-19 से बाहर आने के बाद आगरा लौटने पर कैसा लग रहा है और घरवालों की क्या प्रतिक्रिया थी?
उत्तर: बिग बॉस-19 बाहर आने के बाद घर लौटकर बहुत अच्छा लग रहा है। परिवार के साथ समय बिताना सुकून दे रहा है और सभी सदस्य बहुत खुश हैं। उनका प्यार और सपोर्ट देखकर मन भर आया, यह अनुभव कभी नहीं भूलने वाला है।
प्रश्न: बिग बॉस हाउस में सबसे यादगार पल कौन सा था और भाई दीपक चाहर की विजिट का अनुभव कैसा रहा?
उत्तर: घर का सबसे यादगार पल भाई दीपक चाहर की सरप्राइज विजिट रहा। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि कोई आएगा, यह शाकिंग और इमोशनल था। भाई के आने से मुझे नई एनर्जी मिली और यह पल हमेशा दिल में रहेगा।
प्रश्न: शो में आपने कई विवादों का सामना किया, क्या लगता है कि इससे आपकी पर्सनैलिटी को सही तरीके से दिखाया गया?
उत्तर: शो में विवादों के बावजूद मुझे लगता है कि मेरी पर्सनैलिटी को काफी हद तक सही तरीके से दिखाया गया। अभी तक मैंने कोई बड़ा गलत चित्रण नहीं देखा, दर्शकों ने मेरी मजबूती से खेलने का सराहा है आगे और बेहतर होगा।
प्रश्न: बिग बॉस के बाद अब आपके एक्टिंग, डायरेक्टिंग या माडलिंग में आगे के क्या प्लान हैं?
उत्तर: बिग बॉस के बाद एक्टिंग, डायरेक्टिंग और माडलिंग में पूरी तरह आगे बढ़ूंगी। कई रोचक प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं, जो जल्द शुरू होंगे। फैंस का इंतजार जल्द खत्म होगा।
प्रश्न: दीपक चाहर की बहन के रूप में जानी जाती हैं, लेकिन शो के जरिए अपनी अलग पहचान बनाने में कितना सफल महसूस करती हैं?
उत्तर: दीपक चाहर की बहन के रूप में पहचान थी, लेकिन बिग बास से अपनी अलग पहचान बनाने का मकसद पूरा हुआ। दस साल से आफर आ रहे थे, इस बार जाकर लोगों तक पहुंची। |
|