जागरण संवाददाता, गोरखपुर। टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर गोरखपुर और कुशीनगर के बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर चल रहा आयकर विभाग का सर्च आपरेशन अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। शुक्रवार को आयकर की टीम ने गोलघर क्षेत्र में खाद्य तेल के एक बड़े कारोबारी के आवास और कार्यालय पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि कारोबारी के नेपाल में बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग करने के ठोस सबूत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आयकर के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में मंगलवार से शुरू हुए इस सर्च ऑपरेशन में 220 से अधिक अधिकारी शामिल रहे। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और महराजगंज जिलों में एक साथ कार्रवाई की गई। देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज में जांच पूरी कर आयकर की टीमें महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ गोरखपुर लौट चुकी हैं।
जांच के दौरान कारोबारियों से पूछताछ में नेपाल से जुड़े खाद्य तेल के कारोबार और रियल एस्टेट में बड़े पैमाने पर लेनदेन की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि गोलघर के कारोबारी का बरगदवा स्थित एक कारोबारी से सीधा व्यावसायिक संबंध है।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में SIR अभियान से राजस्व अदालतों में कामकाज ठप, नए साल में सुनवाई की उम्मीद
सर्च ऑपरेशन के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ है कि आटोमोबाइल, रियल एस्टेट, शराब और साल्वेंट कारोबारियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रियल एस्टेट में कई अनियमितताएं की हैं।
शुक्रवार को मेडिकल रोड स्थित एक शोरूम, गोलघर स्थित आवास व कार्यालय, सूबा बाजार के शराब गोदाम और गीडा में एक उद्यमी की फैक्ट्री में आयकर टीम की जांच जारी रही। गोलघर, बरगदवा और गीडा को छोड़ अन्य सभी ठिकानों पर सर्च पूरा हो चुका है। आयकर सूत्रों के अनुसार, सर्च आपरेशन शनिवार को पूरी होने की संभावना है। |