करोड़ों हड़पकर नेपाल की सैर कर रहे कंपनी के निदेशक।
संवाद सूत्र, बाराबंकी। चिट फंड कंपनी बनाकर खाता धारकों के पांच करोड़ से अधिक रुपये हड़पने वाले कंपनी के निदेशक नेपाल में फरारी काट रहे हैं। पुलिस को चकमा देकर फरार आरोपितों में से तीन निदेशक नेपाल के थ्री स्टार होटल में तीनों ठहरे हुए हैं, जिसमें मुख्यारोपित व उसकी पत्नी भी शामिल है। पुलिस नामजद एक भी आरोपित का पता नहीं लगा सकी है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कोतवाली नगर के ओबरी निवासी रामगोपाल निगम उसकी पत्नी शिखा निगम सहित जहांगीराबाद का टेरा दौलतपुर का अफरोज और मंशापुरवा निवासी सौरभ वर्मा संसार भविष्य म्यूचुअल बेनिफिट निधि और माया संसार इंफ्रा कंपनी के निदेशक हैं।
जहांगीराबाद के सद्दीपुर में इस कंपनी का कार्यालय स्थित है। नवंबर माह में सभी निदेशक कंपनी के कार्यालय में ताला लगाकर पांच हजार खाताधारकों और कर्मचारी का बकाया वेतन सहित करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए।
यह कंपनी 2016 से संचालित हो रही थी। मामले में पांच दिसंबर 2025 को दैनिक जागरण की पहल पर कोतवाली नगर में पहला मुकदमा दर्ज हुआ।
जिसमें चारों निदेशक सहित एक शाखा प्रबंधक आमिर अहमद को नामजद किया गया।इन पर कंपनी के कर्मचारियों ने अपना वेतन व निवेश के करीब 40 लाख रुपये भी शामिल है।
स्थानीय लोगों को मिला आराेपित
फरार आरोपित नेपाल के नोवाकोट बिदुर बागमती में स्थित थ्री स्टार वाटर टावर होटल में देखे गए। जहांगीराबाद के कुछ लोग वहां पहुंचे और उनसे मिले भी। यह सूचना मिलने के बाद उसके भुक्तभोगी कुछ लोग उसकी तलाश में उस होटल भी गए, लेकिन तब तक वह वहां से निकल चुके थे।
इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा मामला
भुक्तभोगी और अन्य लोग इस कंपनी के घपले और दैनिक जागरण में प्रकाशित खबरों को प्रसारित कर रहे हैं।जिसमें फरार तीनों निदेशकों की फोटो भी प्रसारित हो रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन विवेचना आगे नहीं बढ़ा सकी है।
मुकदमे की विवेचना चल रही है संबंध में कुछ लोगों के बयान भी लिए गए हैं, साक्ष्य संकलन का कार्य किया जा रहा है। आरोपितों की तलाश चल रही है सभी घर से फरार हैं। प्रयास जारी है जल्द ही पुलिस को सफलता मिलेगी। -सुधीर कुमार सिंह, एसएचओ कोतवाली नगर। |