IIT Kanpur में आएंगे देशभर के आईआईटी संस्थानों के छात्र, पांच दिन तक बदला होगा यहां का नजारा

deltin33 Yesterday 22:37 views 1004
  

पत्रकार वार्ता में उपस्थित दाएं से प्रोफेसर सागर चक्रवर्ती, प्रोफेसर ताजदार-उल द हसन सैयद, अनीस साहू और अनमोल बंसल। जागरण



जागरण संवाददाता कानपुर। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में इंटर सांस्कृतिक महोत्सव 8. 0 का आयोजन 23 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 के बीच किया जा रहा है। इसमें देश के सभी आईआईटी  संस्थानों से 4000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे । आईआईटी  कानपुर दूसरी बार इस महोत्सव की मेजबानी कर रहा है । विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  


आईआईटी  कानपुर के प्रोफेसर सागर चक्रवर्ती, प्रोफेसर ताजदार-उल हसन सैयद और छात्र प्रतिनिधि अनीश साहू अनमोल बंसल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस पांच दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव में देश के 23 संस्थान के विद्यार्थी भाग लेंगे। इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम है।



महोत्सव के इस आठवें संस्करण में 13 सांस्कृतिक कप आयोजित किए जाएंगे, जिनके अंतर्गत 50 से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संगीत, नृत्य, रंगमंच, साहित्यिक कला, फाइन आर्ट, फैशन, फिल्म मेकिंग, डिजिटल आर्ट्स, कामेडी, स्पीकिंग आर्ट, क्विज और पाक कला जैसी विविध विधा के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।




औपचारिक प्रतियोगिताओं के साथ ही आयोजन के दौरान इंटर आईआईटी सांस्कृतिक महोत्सव 8.0 में विशेष सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनका उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच अनौपचारिक मेलजोल -और उत्सव का वातावरण बनाना है। इस आयोजन श्रृंखला की शुरुआत 2016 में की गई थी और हर साल देश के किसी न किसी आईआईटी में आयोजन किया जाता है आईआईटी कानपुर में इससे पहले 2017 में यह आयोजन किया गया था यह दूसरा मौका है जब आईआईटी कानपुर इस महोत्सव की मेजबानी करने जा रहा है हर एक आइआइटी से अधिकतम 250 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

आइआइटी ने बढ़ाई साइबर सुरक्षा हैकाथान पंजीकरण की अंतिम तिथि


आइआइटी कानपुर के सी3आइहब की ओर से आयोजित किए जा रहे हैक आइआइटीके 2026 – साइबर सुरक्षा चैलेंज हैकाथान के लिए अब 10 जनवरी तक पंजीकरण कराया जा सकेगा। पंजीकरण समयावधि बढ़ाने की घोषणा आइआइटी कानपुर ने शनिवार को की है।हैकाथान में कैप्चर द फ्लैग ट्रैक और साल्यूशन ट्रैक पर प्रतिभागी अपने नवाचार व तकनीक का प्रदर्शन करेंगे। विजेताओं को 30 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे।
ग्रैंड फिनाले मार्च में

आइआइटी के वैश्विक साइबर सुरक्षा हैकाथान में देश के अलावा विदेशी साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और कंपनियां भी हिस्सा ले रही हैं। नवाचार, कौशल विकास और साइबर सुरक्षा क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हैकाथान का आयोजन किया जा रहा है। इसका ग्रैंड फिनाले मार्च 2026 में होगा। हैकाथान में इस साल नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी एवं सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, आइओटी सुरक्षा, एआइ सुरक्षा, डिजिटल फोरेंसिक, आटोमोटिव सुरक्षा, साइबर अपराध को विषय के तौर पर शामिल किया गया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1210K

Threads

0

Posts

3810K

Credits

administrator

Credits
387122

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com