सीएम योगी ने सहकारी बैंक ऋण की ब्याज दर 11 से घटाकर 6 प्रतिशत करने की घोषणा, बोले- तकनीक से सशक्त होगा किसान

cy520520 Yesterday 21:07 views 550
  

सीएम योगी ने सहकारी बैंक ऋण की ब्याज दर घटाई



डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में \“युवा सहकार सम्मेलन\“ एवं \“यूपी को-ऑपरेटिव एक्सपो-2025\“ का भव्य शुभारंभ किया। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किसानों और युवाओं के लिए राज्य की तिजोरी खोल दी। सीएम योगी ने लघु एवं सीमांत किसानों को राहत देते हुए सहकारी ग्राम विकास बैंक (LDB) के ऋण पर ब्याज दरों को लगभग आधा करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो ऋण अब तक साढ़े 11 प्रतिशत की दर पर मिलता था, वह अब \“मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना\“ के तहत मात्र 6 प्रतिशत पर उपलब्ध होगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

माफियाराज से मुक्ति और बैंकों का पुनर्जन्म मुख्यमंत्री ने पिछली सरकारों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि 2017 से पहले सहकारिता क्षेत्र माफियाराज की भेंट चढ़ चुका था। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 16 जिला सहकारी बैंक डिफॉल्टर हो चुके थे और उनके लाइसेंस रद्द होने की कगार पर थे। सीएम ने कहा, “पिछली सरकारें \“वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया\“ पालती थीं, जिससे किसानों की पूंजी फंस गई थी। हमने तकनीक और पारदर्शिता के माध्यम से न केवल भ्रष्टाचार को खत्म किया, बल्कि किसानों के 4700 करोड़ रुपये वापस कराए। आज यूपी स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक नाबार्ड की \“ए\“ श्रेणी में शामिल है।“

पीएम मोदी का विजन और सहकारिता की नई ऊंचाई सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार सहकारिता के लिए अलग मंत्रालय का गठन कर पीएम ने इस क्षेत्र को नई दिशा दी। आज भारत दुनिया की एक चौथाई सहकारी समितियों का घर है, जहां 30 करोड़ सदस्य एक सामूहिक शक्ति के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी में एम पैक्स (M-PACS) को सशक्त बनाया जा रहा है, जिसकी ऋण सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने की तैयारी है।

युवाओं को सहकारिता का शिल्पी बनने का आह्वान सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें सहकारिता आंदोलन के भविष्य का \“शिल्पी\“ बताया। उन्होंने कहा कि \“सहकार से समृद्धि\“ का सपना तभी साकार होगा जब युवा प्रशिक्षण लेकर टीमवर्क के साथ इस क्षेत्र में उतरेंगे। प्रदेश में भंडारण क्षमता बढ़ाने के लिए एम पैक्स के जरिए बड़े गोदामों और सोलर रूफटॉप पैनल की स्थापना की जा रही है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाएगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
138324

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com