Unnao Rape Case: कुलदीप सेंगर की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची CBI, दाखिल की एसएलपी

LHC0088 Yesterday 15:59 views 411
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में उन्नाव रेप केस के दोषी और बीजेपी से निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर को मिली जमानत को चुनौती दी है। यह जमानत दिल्ली हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने दी थी। सूत्रों के मुताबिक, CBI ने कहा कि उसने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेशों का अध्ययन कर लिया है। इसके बाद एजेंसी ने यह फैसला लिया कि आरोपी कुलदीप सेंगर की सज़ा निलंबित कर ज़मानत देने के फैसले के खिलाफ जल्द से जल्द सुप्रीम कोर्ट में SLP (स्पेशल लीव पिटीशन) दाखिल की जाएगी।



दिल्ली हाई कोर्ट ने दी थी जमानत



दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को उन्नाव रेप केस के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी, जबकि उसकी अपील अभी अदालत में लंबित है। हालांकि, इस फैसले के बाद भी उसकी तुरंत रिहाई नहीं होगी, क्योंकि वह रेप पीड़िता के पिता की मौत से जुड़े एक अलग मामले में अभी भी जेल में बंद है। हाई कोर्ट ने ज़मानत देते समय कड़ी शर्तें लगाई हैं। अदालत ने सेंगर को 15 लाख रुपये का पर्सनल बॉन्ड और उतनी ही रकम की तीन ज़मानतें देने का आदेश दिया है। इसके साथ ही उसे पीड़िता के घर के पांच किलोमीटर के दायरे में जाने से रोक दिया गया है। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अपील लंबित रहने तक उसे दिल्ली में ही रहना होगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/hanuman-is-more-powerful-than-superman-arjuna-is-greater-than-batman-said-chandrababu-naidu-at-the-bharatiya-vigyan-sammelan-article-2321990.html]Andhra Pradesh: ‘हनुमान सुपरमैन से भी ज्यादा शक्तिशाली, अर्जुन बैटमैन से भी महान’, भारतीय विज्ञान सम्मेलन में बोले चंद्रबाबू नायडू
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 11:12 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/north-india-fog-train-delays-tejas-humsafar-express-late-railway-traffic-impact-article-2321986.html]Indian Railways: उत्तर भारत में घना कोहरा, 110 ट्रेनें लेट, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:55 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/85-lakh-rupees-looted-in-a-filmy-style-on-delhi-lucknow-highway-accused-arrested-from-kerala-article-2321968.html]Kochi: फिल्मी अंदाज में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 85 लाख रुपये की लूट, आरोपी केरल से गिरफ्तार
अपडेटेड Dec 27, 2025 पर 10:20 AM

CBI ने दी फैसले को चुनौती



अदालत ने साफ किया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अगर अंत में वह दोषी ठहराया जाता है, तो वह बाकी सजा पूरी करने के लिए उपलब्ध रहे। जमानत देने के फैसले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के साथ-साथ उन्नाव पीड़िता और उसके परिवार ने भी चुनौती दी है। पीड़िता ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया।



वहीं CBI ने भी परिवार की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को गंभीर बताते हुए पहले ही साफ कर दिया था कि वह जमानत के आदेश को चुनौती देगी। CBI ने कहा कि इस मामले में समय पर जवाब और लिखित दलीलें दाखिल की गई हैं। एजेंसी ने यह भी बताया कि पीड़िता के परिवार ने सुरक्षा और धमकियों का हवाला देते हुए ज़मानत का विरोध किया है। CBI के मुताबिक, वह इस आदेश को तुरंत उच्च अदालत में चुनौती देगी।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140997

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com