मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल की चौथी रात हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के नाम रही।
संवाद सहयोगी, जागरण, मसूरी : मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल की चौथी रात हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान के नाम रही। टाउन हाल दर्शकों से खचाखच भरा रहा और विक्की चौहान के गानों पर देर रात तक नाचते रहे।
विक्की ने अपने अनोखे अंदाज में हिमाचली और जौनसारी गानों की प्रस्तुति दी, जिसमें “चमचमाते दांदड़ू“, “झुमके-झुमके“, “निरूचाली घूमदी“, “सुशमा मेरी जानिए“, “हाए सुनार दी सुनीता“, “एल पी गाड़ी मां“, “बामणी दाइए“, “डाली झुमा“, “भिण्डरू मामा“, “बबली टाटा सुमों मां“, “छत्रधारी तू“, “भाई री सालिए“, और “सही पकड़े हैं“ जैसे गानों पर दर्शक जमकर थिरके। इससे पहले सुरेश कुशवाहा ग्रुप ने अवधी, भोजपुरी और बालीवुड कब्वालियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
शनिवार को दिन के कार्यक्रमों में लंढौर चौक पर दीपक डोभाल के हिमशिखर सांस्कृतिक मंच ने लोकगीतों पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत किया। शैलेंद्र बिष्ट ग्रुप की पर्यावरण संरक्षण पर नृत्य नाटिका को दर्शकों ने सराहा। गढ़वाल टैरेस पर लोकगायक मनोज सागर ग्रुप ने जौनसारी और बालीवुड गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। वहीं, जयबद्री केदार महिला समूह ने गढ़वाली लोक नृत्य प्रस्तुत किए।
यह भी पढ़ें- दो दिन की छुट्टी व विंटरलाइन कार्निवाल के चलते मसूरी उमड़े पर्यटक, मालरोड देर रात तक रही गुलजार
यह भी पढ़ें- मसूरी में विंटरलाइन कार्निवाल की धूम, दिखा लोक संस्कृति और स्वाद का संगम |