फतेहाबाद में नशा ओवरडोज से मौतें, SP का बड़ा एक्शन, रतिया में पुलिसकर्मियों के तबादले

Chikheang 2025-12-28 14:57:06 views 722
  

फतेहाबाद में नशा ओवरडोज से मौतें के बाद कई पुलिसकर्मियों का तबादला (फाइल फोटो)



संवाद सूत्र, फतेहाबाद। क्षेत्र में बीते दिनों नशे की ओवरडोज से युवकों की मौत के बाद जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। एक ओर जहां नशा तस्करों और संदिग्धों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया गया, विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिले में नशा विरोधी मुहिम को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं।

इन कदमों को नशे के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। एसपी सिद्धांत जैन के आदेशानुसार एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) सहित विभिन्न थानों व इकाइयों में फेरबदल किया गया है।

इंस्पेक्टर प्रह्लाद राय को एएनसी स्टाफ एफटीबी से पीओ स्टाफ एफटीबी, जबकि इंस्पेक्टर यादविंदर सिंह को पीओ स्टाफ एफटीबी से एएनसी स्टाफ एफटीबी में लगाया गया है। एएसआइ मेजर सिंह को एएनसी से भूना, भूपेंद्र सिंह को भूना से एएनसी, पवन कुमार को एएनसी से रतिया और ऋषिपाल को रतिया से एएनसी भेजा गया है।

दयाराम को एएनसी से स्योंद, करनाल सिंह को सीआइए रतिया से एएनसी, राजेंद्र को टोहाना से एएनसी, विरेंद्र को स्योंद से सीआइए टोहाना, आनंद को एएनसी से सीआइए रतिया और रविंद्र को एएनसी से सिटी रतिया लगाया गया है।

इसके अलावा 24 घंटे में दूसरी सूची जारी करते हुए एसआइ हंसराज को ब्राह्मणवाला चौकी से दरियापुर, एसआइ रमेश कुमार को बड़ोपल से गुरुनानकपुरा, एसआइ पुरुषोतम को गुरुनानकपुरा से बड़ोपल, एएसआइ शीशपाल को दरियापुर से सिटी रतिया,

एएसआइ दसबीर को कुलां से ब्राह्मणवाला चौकी और एएसआइ जितेंद्र सिंह को सिटी रतिया से कुलां ट्रांसफर किया गया। उधर, रतिया शहर व आसपास के संवेदनशील इलाकों में विशेष सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों, पुराने आरोपितों और चिन्हित ठिकानों की जांच की।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143309

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com