हापुड़ में घने कोहरे के चलते पिकअप और कार की जोरदार टक्कर, हादसे में घायल हुईं कार सवार महिला

deltin33 2025-12-28 16:27:46 views 795
  

हापुड़ में घने कोहरे के कारण बोलेरो पिकअप और कार की टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त वाहन। जागरण  



संवाद सहयोगी, बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के बछलौता फ्लाईओवर के पास रविवार सुबह घने कोहरे के कारण एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक बोलेरो पिकअप और एक किया कार की टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार एक महिला को हल्की चोटें आईं। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी सुनील अपनी बोलेरो पिकअप (रजि. नं. DL 1LAJ 4501) से दिल्ली से बिजनौर जा रहे थे। बछलौता के पास पिकअप का टायर फट गया, जिससे वाहन हाईवे पर खड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें- हापुड़ में 795 परिवारों को मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ

इसी दौरान, मुरादाबाद जिले के जयंतीपुर निवासी इरफान की किया कार (रजि. नं. UP 21 DM 3101) पीछे से आ रही थी। घने कोहरे के कारण कार चालक को सड़क पर खड़ी बोलेरो दिखाई नहीं दी और जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में किया कार में सवार सलमा पत्नी हाजी सरताज को मामूली चोटें आईं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

थाना प्रभारी निरिक्षक मुनीष चौहान ने चालकों से कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है, क्योंकि ऐसे मौसम में सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें- वाह रे सिस्टम! हापुड़ में लापरवाही की भेंट चढ़ी आजादी, मिलते-जुलते नाम पर निर्दोष को भेजा जेल; बेटा लगा रहा चक्कर
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

3910K

Credits

administrator

Credits
396426

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com