सुधीर भारती हत्याकांड: हत्यारोपितों के घरों पर तोड़फोड़, दारोगा समेत तीन निलंबित

cy520520 2025-12-28 16:56:58 views 102
  

मृतक सुधीर की मां राजकुमारी देवी। जागरण  



संवाद सूत्र, पिपराइच। छात्र सुधीर भारती की हत्या के बाद दूसरे दिन भी मुंडेरी उर्फ गढ़वा गांव और कस्बे में तनाव बना रहा। शनिवार को भी ग्रामीणों का आक्रोश सड़कों पर दिखा। गिरफ्तारी न होने से नाराज लोग सुबह से ही एकजुट होकर प्रदर्शन करने के साथ ही आरोपितों के घर व दुकान में तोड़फोड़ की। हालात की गंभीरता को देखते हुए गांव और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

आरोपियों की तलाश में पिपराइच पुलिस व क्राइम ब्रांच की चार टीम छापेमारी कर रही है। देर शाम पुलिस ने दयानंद उर्फ छोटू व विनय को हिरासत में ले लिया। देर रात एसएसपी राजकरन नय्यर ने हल्का दारोगा श्रेयांश सिंह और बीट प्रभारी रामबोध, आरक्षी अजीत सिंह को निलंबित कर दिया।

शनिवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर सड़क पर उतर आए। गुस्साई भीड़ ने हत्या के आरोपित विनय भारती, दयानंद उर्फ छोटू और रोशन के घरों पर हमला कर दिया। विनय के दो घरों में जमकर तोड़फोड़ की। घर में रखा अनाज निकालकर सड़क पर फेंक दिया।

  

नगर पंचायत मुड़ेरी गढ़वा वार्ड में पहुंचे विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने मृत छात्र सुधीर के स्वजनों को ढांढस बंधाया। जागरण

  

वहीं दयानंद के घर पर दूसरी बार हमला हुआ और घरेलू सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालात को संभालने के लिए पुलिस मौके पर मौजूद रही, लेकिन भीड़ के आगे असहाय नजर आयी। मकान का ताला तोड़कर फ्रिज, वाशिंग मशीन, किचन के बर्तन समेत अन्य घरेलू सामान नष्ट कर दिए। आक्रोश इस कदर बढ़ा कि रोशन के पालतू कुत्तों पर भी हमला किया गया।

लगातार हो रही तोड़फोड़ और कानून व्यवस्था बिगड़ने के संकेतों के बाद प्रशासन सख्त हुआ। पुलिस-प्रशासन ने विनय और दयानंद उर्फ छोटू के घर पर ताला लगा दिया। बाद में रोशन के मकान पर भी ताला लगवाया गया। देर शाम तक एसपी उत्तरी ज्ञानेंद्र कुमार, सीओ मनीष शर्मा हालात संभालने में जुटे रहे। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम मृतक सुधीर का शव एंबुलेंस से गांव लाया गया।

इसके बाद फोर्स की मौजूदगी में पिपराइच के रामघाट ले जाया गया, जहां पिता राजेश ने अंतिम संस्कार किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या में प्रयुक्त असलहा उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। इस बिंदु पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। फिलहाल गढ़वा गांव और आसपास के इलाकों में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है।

  

नगर पंचायत पिपराइच मियां मिल कालोनी स्थित आरोपित रोशन भारती के डीजे की दुकान का सामना तोड़ कर फेंका गया। जागरण

  

यह है मामला
शुक्रवार दोपहर करीब 1:15 बजे को-ऑपरेटिव इंटर कॉलेज पिपराइच के खेल मैदान में कक्षा 11 के छात्र सुधीर भारती की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता की तहरीर पर विनय भारती, दयानंद उर्फ छोटू, रोशन मियां और ऋषभ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद पुलिस के देर से पहुंचने पर हालात बेकाबू हो गए थे, जिसके बाद से गांव में लगातार तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें- Student Murder Case: ऑनलाइन ललकार ने रिश्ते में डाली दरार, जानी दुश्मन बने दोस्त ने ली जान

मां ने एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

दोपहर बाद सुधीर की मां राजकुमारी देवी के नेतृत्व में महिलाओं की भीड़ पिपराइच थाने के घेराव के लिए निकल पड़ी। पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और समझा-बुझाकर वापस भेजा। उपजिलाधिकारी सदर दीपक गुप्ता मौके पर पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता में मृतक की मां ने जिलाधिकारी के नाम एक मांगपत्र सौंपा।

मांगपत्र में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, कड़ी कानूनी कार्रवाई, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुख्यमंत्री या जिलाधिकारी राहत कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के भूमिहीन होने के कारण एक एकड़ जमीन उपलब्ध कराने, मुकदमे में धाराएं बढ़ाने और मुख्य आरोपी द्वारा अर्जित कथित करोड़ों की संपत्ति की जांच की मांग शामिल है। उपजिलाधिकारी सदर ने लिखित आश्वासन दिया कि प्रशासन पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139086

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com