RPSC Exam Calendar 2026: आरपीएससी ने 21 भर्ती परीक्षाओं के लिए एग्जाम शेड्यूल किया जारी, वैकेंसी वाइज देखें विवरण

cy520520 2025-12-28 19:57:27 views 34
  

RPSC Exam Calendar 2026



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से वर्ष 2026 में होने वाली भर्तियों के लिए एग्जाम शेड्यूल (Rajasthan RPSC Exam Calendar 2026) जारी कर दिया गया है। एग्जाम कैलेंडर पीडीएफ फॉर्मेट में आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करवाया गया है। आप पीडीएफ वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करके सभी भर्तियों की एग्जाम डेट की जानकारी प्राप्त करके अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कुल 21 भर्तियों के लिए डेट्स की घोषणा

आरपीएससी द्वारा एग्जाम कैलेंडर में कुल 21 भर्ती परीक्षाओं की डेट्स की घोषणा की गई है। आप नीचे टेबल से एग्जाम का नाम और उसकी परीक्षा तिथि की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
एग्जाम का नाम परीक्षा तिथि
उप कमांडेंट परीक्षा, 2025 (गृह (सुरक्षा) विभाग)11 जनवरी 2026
व्याख्याता परीक्षा, 2025 (आयुष विभाग)12 जनवरी 2026
सहायक विद्युत निरीक्षक परीक्षा, 2025 (ऊर्जा विभाग)1 फरवरी 2026 (CBRT MODE)
जूनियर रसायनशास्त्र परीक्षा, 2025 (जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग)1 फरवरी 2026
सहायक अभियंता संयुक्त कंप्यूटर (मुख्य) परीक्षा, 2024 (डीओपी विभाग)15 से 18 मार्च 2026
सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर संयुक्त योग्यता परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)5 अप्रैल 2026
पशु चिकित्सा अधिकारी परीक्षा, 2025 (पशुपालन विभाग)19 अप्रैल 2026
सहायक कृषि अभियंता परीक्षा, 2025 (कृषि विभाग)19 अप्रैल 2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित26 अप्रैल 2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित3 मई 2026
व्याख्याता, कृषि एवं कोच प्रशिक्षण परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)31 मई से 16 जून 2026
वरिष्ठ शिक्षक योग्यता परीक्षा, 2025 (माध्यमिक शिक्षा विभाग)12 से 18 जुलाई 2026
जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा, 2025 (जयपुर विकास प्राधिकरण)26 से 27 जुलाई 2026
सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा, 2025 (सांख्यिकी विभाग)30 अगस्त 2026
कारखाने एवं बॉयलर निरीक्षण परीक्षा, 2025 (कारखाने एवं बॉयलर निरीक्षण विभाग)20 सितंबर 2026
कारखाने निरीक्षक (रासायनिक) परीक्षा, 2025 (कारखाने और बॉयलर निरीक्षण विभाग)20 सितंबर 2026
सहायक निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा, 2025 (गृह विभाग)13 से 16 अक्टूबर 2026
संरक्षण अधिकारी परीक्षा, 2025 (महिला एवं बाल विकास विभाग)15 नवंबर 2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित29 नवंबर 2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित6 दिसंबर 2026
आरपीएससी परीक्षा के लिए आरक्षित27 दिसंबर 2026


RPSC Exam Calendar 2026 PDF Link

  
विस्तृत डिटेल जल्द होगी उपलब्ध

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी गई डिटेल के मुताबिक इन सभी भर्तियों के लिए डिटेल्ड जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके साथ कई वैकेंसी के लिए आवेदन तिथियां भी जल्द ही घोषित होंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

यह भी पढ़ें- टीचर बनने के लिए बहुत से कोर्सेज हैं उपलब्ध, 12th या ग्रेजुएशन के बाद सीधे ले सकते हैं प्रवेश
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
139194

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com