रेड पड़ते ही जमीन के नीचे गायब! UP के ड्रग सिंडिकेट किंगपिन के घर में तहखाने का खुला राज

Chikheang 2025-12-28 20:01:12 views 942
उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित एक ड्रग सिंडिकेट के सरगना ने शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने के लिए अपने आवास के गुप्त तहखाने का इस्तेमाल किया। उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ड्रग सिंडिकेट के सरगना ने शुक्रवार को पुलिस की छापेमारी के दौरान भागने के लिए अपने घर के गुप्त तहखाने का इस्तेमाल किया। तस्लीम, जिसके खिलाफ 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, उसने ड्रग्स की खेप को स्टोर करने के लिए तहखाना बनवाया था।



NDTV के मुताबिक, यह तहखाना जमीन से लगभग 15 फीट नीचे बनी थी, और पता चला कि तस्लीम ने तहखाने में शादी की सजावट में इस्तेमाल होने वाली दर्जनों कुर्सियां और कालीन रखे हुए थे। खबरों के मुताबिक, वह इनका इस्तेमाल ड्रग्स की खेपों को छिपाने के लिए करता था।



पुलिस के उसके घर पर छापा मारने से एक दिन पहले उसके बेटे और एक करीबी सहयोगी को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhis-hot-air-balloon-rides-struggle-to-lift-off-as-visitors-stay-away-whats-the-reason-behind-it-article-2322390.html]Delhi Hot Air Balloon: धुआं, धुंध और महंगा का टिकट, दिल्ली के \“हॉट एयर बैलून\“ को नहीं मिल रहे मुसाफिर
अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 3:24 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/tripura-student-murder-case-uttarakhand-cm-assures-strict-action-5-arrested-article-2322378.html]Tripura Student Murder: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र की हत्या मामले में सख्त एक्शन, 5 लोग गिरफ्तार
अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 2:49 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mps-satna-bjp-councillor-s-husband-accused-of-rape-in-threatens-survivor-nothing-will-happen-to-me-video-article-2322369.html]VIDEO: \“मेरा कुछ नहीं होगा...\“, मध्य प्रदेश के सतना में बीजेपी पार्षद पति की दबंगई का वीडियो वायरल; रेप और धमकाने का है आरोप
अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 2:11 PM

यह गिरफ्तारियां मेरठ पुलिस को मिली सूचना के बाद हुईं, जिसमें बताया गया था कि तस्लीम ड्रग्स की एक बड़ी खेप भेजने की योजना बना रहा था।



इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और तस्लीम के बेटे शाहबाज और उसके साथी सलमान का पता लगाया। उनके पास से 500 ग्राम से ज्यादा चरस भी बरामद की गई।



हालांकि, जब पुलिस ने एक दिन बाद तस्लीम के घर पर छापा मारा, तो बताया जाता है कि वह अपने तहखाने में बने एक संकरे रास्ते से भाग निकला।



उस पर माल ढोने के लिए बच्चों का इस्तेमाल करने का भी आरोप है। उसे पहले भी कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन वह जमानत पर बाहर आ गया था। गैंगस्टर एक्ट के तहत उससे जुड़ी कई संपत्तियां भी जब्त की जा चुकी हैं।



उत्तर प्रदेश में पुलिस ने नशीले पदार्थों के तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान तेज कर दिए हैं।



इस महीने, मेरठ में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और दौराला पुलिस स्टेशन की ज्वाइंट टीम ने 72.9 किलोग्राम गांजा जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया। 12 इन्वर्टर बॉडी के अंदर गांजा छिपाकर रखा गया था।



आरोपियों की पहचान अरविंद उर्फ ​​भूरा, अकदास, मोहर्रम और मोहम्मद सादिक के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि अरविंद इस नेटवर्क का संचालक था और जयपुर और ओडिशा से गांजा मंगवाता था, जबकि बाकी तीन बस द्वारा खेप की ढुलाई करते थे।



6 दिसंबर को मेरठ में एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह से कथित तौर पर जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 125 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
143435

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com