तालाब की रेलिंग से लटककर स्टंट करता युवक (वीडियो ग्रैब)
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज की होड़ ने भोपाल के VIP रोड को मानो खतरनाक स्टंट जोन में बदल दिया है। ताजा वायरल वीडियो में एक युवक रेलिंग से लटककर जानलेवा करतब करता नजर आ रहा है। ठीक नीचे बड़े तालाब का गहरा पानी है। जरा सी चूक और बड़ा हादसा तय। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी गंभीर घटना पर भी पुलिस तंत्र सुस्ती में फंसा दिख रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीमा विवाद में अटका एक्शन
कार्रवाई की बजाय पुलिस थाना सीमाओं के विवाद में उलझी है। तलैया थाना प्रभारी दीपक डहरिया का कहना है कि यह क्षेत्र उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता और कोहेफिजा थाने में पड़ता है। उधर, कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि उन्हें वायरल वीडियो की जानकारी ही नहीं है।
यह भी पढ़ें- REEL जैसी ‘परफेक्ट पत्नी’ की चाहत में रिश्तों में दरार, तलाक की नौबत... आंख खोल देगी भोपाल के दो परिवारों की कहानी
पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
वीआईपी रोड पर खतरनाक स्टंट करते हुए रील बनाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
- इसी साल फरवरी में चलती बाइक पर युवती के डांस और ‘फ्लाइंग किस’ का वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा था।
- बाइक स्टंट के एक अन्य मामले में युवकों की लापरवाही इतनी भारी पड़ी कि उनके ड्राइविंग लाइसेंस तक निरस्त कर दिए गए थे।
तमाशबीन बने रहते हैं लोग
चिंताजनक यह भी है कि जिस वक्त युवक रेलिंग से लटककर जान जोखिम में डाल रहा था, वहां मौजूद लोग उसे रोकने की बजाय मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाते दिखे। लाइक और वायरल होने की चाह ने न सिर्फ युवाओं की समझ को प्रभावित किया है, बल्कि सामाजिक संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। |