search

दिल्ली में 2 जनवरी तक बंद रहेगा ये मार्ग, CP में जाम से बढ़ेगी टेंशन; ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Chikheang 2025-12-29 20:57:45 views 194
  

सीवर लाइन बदलने के काम के कारण पहाड़गंज का बसंत लेन 2 जनवरी तक रहेगा बंद।



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) द्वारा पहाड़गंज क्षेत्र में बसंत लेन पर सीवर लाइन बदलने के काम के कारण 26-27 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक यातायात प्रभावित रहेगा। इस दौरान बसंत लेन सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

यह सड़क कनॉट प्लेस के आसपास का महत्वपूर्ण शॉर्टकट है, जिसके बंद होने से आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम बढ़ सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों से इस अवधि में बसंत लेन से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है। सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों में पंचकुइयां रोड, चेल्म्सफोर्ड रोड और नेहरू नगर, पहाड़गंज की मुख्य बाजार सड़क शामिल हैं। स्थानीय निवासियों और आने-जाने वालों को पहले से यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है।


TRAFFIC ADVISORY

In connection with sewer line replacement work being carried out by Delhi Jal Board (DJB) at Basant Lane, Paharganj Traffic Area, traffic movement will remain affected from the night of 26/27.12.2025 till 02.01.2026.

STRETCH AFFECTED:
Basant Lane, Paharganj… pic.twitter.com/Ana8gvjEo4 — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 26, 2025


एडवाइजरी में कहा गया है कि स्थानीय निवासियों से सीवर इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार के इस काम के लिए सहयोग की अपील की गई है। ट्रैफिक साइनेज का पालन करने, तैनात पुलिस कर्मियों के निर्देश मानने और सड़क किनारे पार्किंग से बचने की सलाह दी गई है ताकि असुविधा कम हो।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144043

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com