LHC0088 • 2025-12-30 13:56:39 • views 133
प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण लखीमपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस बार कक्ष निरीक्षकों को फोटो और मुहर लगे कम्प्यूटरी कृत परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।
जिसमें परीक्षा कक्ष में ड्यूटी करने वाले परीक्षकों को क्यूआर कोड भी जारी होगा। इस क्यूआर कोड में परीक्षा कक्ष में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का पूरा विवरण होगा कि वह किस विषय के अध्यापक हैं, कहां काम करते हैं, किस परीक्षा केंद्र पर उनकी तैनाती है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इससे जिस विषय की परीक्षा होगी उस विषय के शिक्षक उस परीक्षा कक्ष में ड्यूटी करने से रोके जा सकेंगे, इससे परीक्षा में होने वाले भ्रष्टाचार को रोका जा सकेगा।
इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी और 12 मार्च तक चलेगी। जिसमें 90 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
129 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और निरीक्षण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि गत वर्ष 4200 के आसपास कक्ष निरीक्षक बनाए गए थे। इस बार भी लगभग इतने ही कक्ष निरीक्षक बनाए जाएंगे। इन सभी को कम्प्यूटरी कृत परिचय पत्र जारी किए जाएंगे जिनमें क्यूआर कोड होगा। इससे परीक्षा का फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- राम मंदिर की प्रतिष्ठा द्वादशी के 5 दिवसीय अनुष्ठान शुरू, मुख्य उत्सव में कल पहुंचेंगे CM योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह |
|