search

Video: एयर इंडिया फ्लाइट के बिजनेस क्लास में नशे में धुत आदमी ने साथी यात्री पर किया पेशाब! कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

deltin33 2025-12-30 20:01:18 views 752
नई दिल्ली से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में उस समय बवाल मच गया, जब बिजनेस क्लास केबिन में एक यात्री ने कथित तौर पर एक दूसरे यात्री पर पेशाब कर दिया। खबरों के मुताबिक, इस घटना में एक अधेड़ उम्र का, नशे में धुत व्यक्ति शामिल था। 23 साल के कंटेंट क्रिएटर शिवम राघव ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घटना की पूरी जानकारी दी। अकेले यात्रा कर रहे शिवम ने बताया कि यह घटना बिजनेस क्लास के केबिन में घटी।



इस घटना को देखते हुए उन्होंने फ्लाइट में यात्रियों की सुरक्षा और जवाबदेही पर सवाल उठाए। हालांकि, यह घटना चिंताजनक है, लेकिन Moneycontrol Hindi वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।



वीडियो के साथ लिखे लंबे कैप्शन में शिवम ने इस घटना को अपने अब तक के सबसे बुरे हवाई यात्रा अनुभवों में से एक बताया। उन्होंने बताया कि वह अक्सर दिल्ली-बैंकॉक रूट पर यात्रा करते हैं और उन्होंने एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में यात्रा करने का फैसला किया ताकि इसकी तुलना थाई एयरवेज से कर सकें, जिसे वह आमतौर पर पसंद करते हैं।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/kerala-and-karnataka-clash-over-the-term-muslim-in-bengaluru-bjp-slams-congress-what-the-issue-article-2324688.html]Kerala vs Karnataka: \“मुस्लिम\“ को लेकर आमने-सामने आए केरल और कर्नाटक के नेता, कांग्रेस पर भड़की BJP, जानें- क्या है मामला
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/smart-corruption-in-madhya-pradesh-khandwa-congress-accuses-bjp-of-using-ai-images-to-win-national-water-award-article-2324624.html]मध्य प्रदेश में हुआ स्मार्ट भ्रष्टाचार! AI से बनी फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल कर अधिकारियों ने जीता वॉटर अवार्ड; कांग्रेस का बड़ा आरोप
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:25 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/chinese-media-targets-salman-khan-battle-of-galwan-after-teaser-drops-article-2324722.html]\“बैटल ऑफ गलवान\“ के टीजर से भड़का चीन, सलमान खान की फिल्म को लेकर कही ये बात
अपडेटेड Dec 30, 2025 पर 3:02 PM

उन्होंने लिखा, “विदेश में अकेले रहने वाले 23 साल के अकेले यात्री के रूप में, मैंने पिछले एक साल में यात्रा के बारे में बहुत कुछ सीखा है, लेकिन यह मेरे जीवन के सबसे खराब फ्लाइट एक्सपीरियंस में से एक है और निस्संदेह अब तक का सबसे निराशाजनक बिजनेस क्लास अनुभव है।“



उन्होंने आगे कहा कि भले ही फ्लाइट के दौरान दी जाने वाली सर्विस अच्छी थी, लेकिन घटना से निपटने का तरीका उन्हें बेहद परेशान कर गया।



शिवम के अनुसार, बिजनेस क्लास केबिन में नशे में धुत एक यात्री ने कथित तौर पर अपने कपड़े उतार दिए और दूसरे यात्रियों पर पेशाब कर दिया। उन्हें और भी हैरानी तब हुई जब लैंडिंग के बाद, उन्होंने दावा किया कि उसके शख्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया और वो बड़े ही आराम से बाहर चला गया।



उन्होंने लिखा, “जवाबदेही की कमी और यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दिए जाने का कोई ठोस संकेत न होने के कारण, मेरे मन में हर बात पर सवाल उठने लगे: क्या विमान में सवार यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई कानून या सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं है? क्या बिजनेस क्लास में यात्रा करने से किसी को कुछ भी करने की छूट मिल जाती है? और क्या यात्रियों के एक तरफा टिकट पर लगभग 1,000 डॉलर (80,000 रुपए) खर्च करने के बाद भी ऐसी घटनाओं से निपटने का यही तरीका है?”



शिवम ने आगे बताया कि बिजनेस क्लास के केबिन में 2-2 कॉन्फिगरेशन में केवल आठ सीटें थीं।









\“कोई महिला यात्री नहीं\“



उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उस समय बिजनेस क्लास केबिन में कोई महिला यात्री नहीं थी। उन्होंने लिखा, “शुक्र है कि विमान में कोई महिला यात्री नहीं थी, जो सच में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है, क्योंकि अगर कोई महिला अकेले यात्रा कर रही होती और उसे ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता, तो वह फिर कभी सुरक्षित कैसे महसूस कर पाती? हवाई यात्रा को यात्रा के सबसे सुरक्षित रूपों में से एक माना जाता है, लेकिन ऐसे पल यह सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि क्या यह अभी भी सच है, इसलिए मैं इसे साझा कर रहा हूं, ताकि ईमानदारी से पूछ सकूं कि क्या किसी और ने भी ऐसी स्थिति का सामना किया है, इसे कैसे संभाला गया, और क्या अब हमें यही मानक स्वीकार करना होगा? यह सामान्य नहीं होना चाहिए।” उन्होंने पोस्ट में एयर इंडिया के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया



शिवम के वीडियो में, एक यात्री केबिन क्रू पर सवाल उठाते हुए सुनाई दे रहा है। उसे कहते हुए सुना जा सकता है, “वो हमारे सामने अपने कपड़े उतार रहा है। आप लोग क्या बात कर रहे हैं?”



शिवम ने घटना के दौरान अपनी प्रतिक्रिया भी रिकॉर्ड की, जिसमें उन्होंने कहा, “भाई मैं यहां बैठा हूं, वो वहां वॉशरूम से आया और वहीं पेशाब करने लगा। उसने इस आदमी पर पेशाब कर दिया और उसे अपनी पैंट भी बदलनी पड़ी। ये कैसे लोग हैं? बिजनेस क्लास है भाई ये।”



पूरे फर्श पर किया पेशाब



शिवम ने आगे दावा किया कि यह सब यहीं नहीं रुका। उन्होंने कहा, “मैं अभी वॉशरूम जाकर आया हूं और अभी-अभी उस जगह से गुजरा हूं। उस आदमी ने सचमुच पूरे फर्श पर पेशाब कर दिया है।”



इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और सोशल मीडिया यूजर्स से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं मिली हैं। कई लोगों ने एयरलाइन के स्थिति को संभालने के तरीके की आलोचना की, जबकि कुछ ने यात्रियों के व्यवहार पर सवाल उठाया।



फिलहाल, एयर इंडिया ने इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है और न ही कोई अपडेट दिया है।



Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 118 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक में देरी
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1310K

Threads

0

Posts

4110K

Credits

administrator

Credits
414139

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com