search

2025 की विदाई से पहले निपटा लें ये 6 बेस्ट सस्पेंस फिल्में, अंत देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

cy520520 Half hour(s) ago views 208
  

2025 के एंड से पहले निपटा लें साउथ की ये बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी साल 2026 में कदम रखने से बस एक दिन दूर हैं। कल यानी कि 1 जनवरी से अगला साल शुरू हो जाएगा और सिनेमा की दुनिया में लोगों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा, टीवी से लेकर ओटीटी तक पर फिल्में और सीरीज छाई रहेंगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

हालांकि, इस बीच दर्शक उन सस्पेंस से भरी फिल्मों को 2025 में खूब देखा, जो 2018 के बाद रिलीज हुई है, लेकिन उनका क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ। तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं 2025 में ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखी गई सस्पेंस से भरी फिल्मों की लिस्ट:
जय भीम (Jai Bhim)

सूर्या की फिल्म \“जय भीम\“ साल 2021 में सिनेमाघरों में आई थी, लेकिन इसकी कहानी आज भी बिल्कुल फ्रेश लगती है। डायरेक्टर टीजे गनानवेल की ये फिल्म क्राइम थ्रिलर है, जिसमें एक वकील के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है, जो आदिवासी के जमीन के अधिकारों की लड़ाई लड़ता है।

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)

यह भी पढ़ें- ओह माय गॉड! रिलीज से पहले ही इस सस्पेंस थ्रिलर ने कमाए 350 करोड़, अब तक शूटिंग भी नहीं हुई शुरू


कैथी (Kaithi)

साल 2019 में रिलीज हुई तमिल भाषीय फिल्म \“कैथी\“ भी साउथ की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवीज में से एक हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। कार्थी इस फिल्म में मुख्य भूमिका हैं और उनके साथ अर्जुन दास, हरीश उथमन अहम किरदार निभा रहे हैं। 5 साल बाद भी ओटीटी पर इस मूवी को काफी देखा जाता है। अगर आपने अभी तक एक रात की पूरी कहानी नहीं देखी है, तो इसे आप अभी भी ओटीटी पर देख सकते हैं।  

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो


विक्रम वेधा (Vikram Vedha)

हिंदी की विक्रम वेधा ने भले ही कुछ खास कमाल नहीं किया हो, लेकिन साउथ की 2017 में रिलीज हुई \“विक्रम वेधा\“ फिल्म ने तो धमाल मचा दिया था। एक पुलिस ऑफिसर और गैंगस्टर के बीच की लुक्का-छुपी की सस्पेंस से भरी ये कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।

प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)


महाराजा ( Maharaja)

जब बात सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की आए तो विजय सेतुपति और सूर्या का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता है। साल 2024 में विजय सेतुपति की मूवी आई थी \“महाराजा\“, जो एक सीधे सादे पिता की है, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस फिल्म का सस्पेंस इतना ज्यादा तगड़ा है कि सालों साल ये लोगों के दिमाग पर छाई रही है।

प्लेटफॉर्म-नेटफ्लिक्स (Netflix)


चिट्ठा (Chittha)

साल 2023 में रिलीज हुई साउथ फिल्म \“चिट्ठा\“ ने इस साल ओटीटी की दुनिया में खूब धमाल मचाया था। सिद्धार्थ स्टारर ये फिल्म एक चाचा और भतीजी की खूबसूरत कहानी है, जो अपने भाई की बेटी को खुद की संतान की तरह पालता है। हालांकि, एक दिन उसकी भतीजी लापता हो जाती है, उसके बाद उसे क्या-क्या करना पड़ता है, ये फिल्म में दिखाया गया है।

प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar)


एजेंट साई (Agent Sai)

एजेंट साई साल 2019 में रिलीज हुई थी, फिल्म का निर्देशन स्वरूप राज ने किया था। ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी नेल्लोर के एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है।

प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video)

यह भी पढ़ें- 1 घंटे 28 मिनट की सस्पेंस से भरी मूवी का नहीं कोई मुकाबला, 27 साल पुरानी फिल्म इस OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
140815

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com