Blinkit Delivery Boy: महाराष्ट्र के नागपुर से एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। एक कार सवार शख्स ने सड़क पर मामूली टक्कर के बाद एक Blinkit डिलीवरी बॉय की बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब देशभर के डिलीवरी पार्टनर्स अपनी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर आज 31 दिसंबर को देशव्यापी हड़ताल पर हैं। इस वीडियो ने एक बार फिर डिलीवरी एजेंट्स की सेफ्टी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है।
क्या दिखा वीडियो में?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म \“X\“ पर वायरल हुए इस वीडियो में सड़क पर मचे कलेश को साफ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि कार सवार शख्स डिलीवरी बॉय को उसकी बाइक से खींचकर दूर ले जाता है और जमीन पर पटक देता है। आरोपी ने डिलीवरी बॉय को थप्पड़ और घूंसे तो मारे ही, साथ ही एक अन्य शख्स ने लकड़ी के डंडे से भी उस पर हमला किया। जब हमला काफी हिंसक हो गया, तब आसपास खड़े लोगों ने दखल देकर हमलावर को रोका। जानकारी के मुताबिक, यह पूरा विवाद सड़क पर वाहनों के बीच हुई एक मामूली टक्कर के बाद शुरू हुआ था।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dense-fog-disrupts-air-traffic-at-igi-airport-148-flights-cancelled-two-diverted-article-2325865.html]Dense Fog: घने कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बाधित, 148 उड़ानें रद्द, दो को किया गया डायवर्ट अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 1:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/uttarakhand-tunnel-accident-two-loco-trains-collided-at-vishnugarh-pipalkoti-hydroelectric-project-injuring-60-people-article-2325836.html]Uttarakhand Tunnel Accident: विष्णुगढ़-पिपलकोटी जलविद्युत परियोजना में दो लोको ट्रेन आपस में टकराईं, 60 लोग घायल अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 12:55 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/new-year-day-traffic-alert-in-noida-several-roads-in-sector-18-will-be-blocked-with-diversions-on-these-routes-article-2325762.html]Noida Traffic Advisory 2025: नोएडा में नए साल पर ट्रैफिक अलर्ट, सेक्टर-18 के कई रोड रहेंगे ब्लॉक, इन रूटों पर रहेगा डायवर्जन अपडेटेड Dec 31, 2025 पर 12:04 PM
गिग वर्कर्स का देशव्यापी हड़ताल जारी
यह घटना उस दिन हुई है जब Gig and Platform Services Workers Union (GIPSWU) ने देशभर में \“ऐप बंद\“का आह्वान किया है। यूनियन ने श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को एक मांग पत्र सौंपा है, जिसमें निम्नलिखित मुख्य मांगें शामिल हैं:
डिलीवरी का दबाव कम हो: 10-20 मिनट के भीतर डिलीवरी के खतरनाक नियम को बंद किया जाए।
न्यूनतम आय: हर किलोमीटर के लिए कम से कम ₹20 का रेट मिले और महीने में ₹40,000 की न्यूनतम कमाई की गारंटी हो।
महिला सुरक्षा: महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए आपातकालीन छुट्टी और मातृत्व सुरक्षा सुनिश्चित हो।
ID ब्लॉकिंग: बिना ठोस कारण के डिलीवरी एजेंट्स की ID ब्लॉक करने और \“पुनिटिव रेटिंग सिस्टम\“ पर रोक लगे।
आज डिलीवरी सर्विसेज पर होगा असर
नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली इस हड़ताल का असर महानगरों के साथ-साथ कई छोटे शहरों में भी दिख सकता है। Swiggy, Zomato, Blinkit और Zepto जैसे ऐप्स पर ऑर्डर मिलने में देरी हो सकती है। देरी के साथ कैंसिलेशन भी हो सकता है। यूनियन अध्यक्ष सीमा सिंह का कहना है कि 25 दिसंबर की सांकेतिक हड़ताल के बाद भी कंपनियों ने कोई सुनवाई नहीं की, इसलिए आज \“डिजिटल स्ट्राइक\“ को और व्यापक बनाया गया है। |
|