search

कंट्रोवर्सी से होगी साल 2026 की शुरुआत! आ गई The Kerala Story 2 की रिलीज डेट?

deltin33 2 hour(s) ago views 604
  

द केरल स्टोरी के एक सीन में अदा शर्मा (फोटो-इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। दो साल पहले 5 मई, 2023 को सुदिप्तो सेन की एक फिल्म आई थी नाम था द केरल स्टोरी (The Kerala Story)। फिल्म अपने कंट्रोवर्सियल टॉपिक को लेकर काफी चर्चा में थी। इसमें हिंदू महिला को चरमपंथी समूहों द्वारा कट्टरपंथी बनाकर इस्लाम में परिवर्तित होते दिखाया गया था। इसकी वजह से काफी ज्यादा पॉलिटिकल डिबेट भी हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पार्ट 2 पर आया अपडेट?

फिल्म में अदा शर्मा (Adah Sharma) ने लीड रोल निभाया था। द केरल स्टोरी ने साल 2023 में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में दो पुरस्कार जीते। एक बेस्ट डायरेक्शन के लिए और दूसरा बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए। अब इसके पार्ट 2 को लेकर अपडेट सामने आया है। खबर है कि कड़ी सुरक्षा के बीच इसकी शूटिंग पूरी कर ली गई है।

  

यह भी पढ़ें- फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला तो भड़का डायरेक्टर, \“लापता लेडीज\“ को भी लपेटे में लिया!
कैसी होगी नई कहानी?

न्यूज18 शोशा की रिपोर्ट के मुताबिक \“द केरल स्टोरी 2\“ पर काम चल रहा है। इसकी कहानी भी केरल पर ही आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि इसकी कहानी पहले से कहीं ज्यादा खौफनाक और डरावनी होगी। हालांकि, \“द केरल स्टोरी 2\“ के कलाकारों और निर्देशक के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
चुपचाप की जा रही थी शूटिंग

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने कहा, \“द केरल स्टोरी 2 की शूटिंग बेहद सुरक्षित तरीके से की जा रही है। निर्माता विपुल अमृतलाल शाह नहीं चाहते थे कि शूटिंग के दौरान कोई भी परेशानी खड़ी हो।\“सूत्र ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान अभिनेताओं और क्रू सदस्यों को अपने फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं थी, इसलिए सेट से कोई भी जानकारी लीक नहीं हो सकी। फिल्म को 27 फरवरी, 2026 को रिलीज किया जा सकता है।

  

फिल्म का पहला पार्ट ZEE 5 पर उपलब्ध है। ये एक विवादास्पद हिंदी फिल्म है जो वास्तविक जीवन की घटनाओं को काल्पनिक नाटक के साथ मिलाकर इस्लामिक स्टेट (ISIS) द्वारा युवा महिलाओं के कथित कट्टरपंथीकरण और आईएसआईएस में युवा महिलाओं की भर्ती पर केंद्रित है। रिलीज होने पर, फिल्म ने काफी राजनीतिक विवाद को जन्म दिया और इसे मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं।

यह भी पढ़ें- Actress Horror Movie: पर्दे पर भूतनी बनकर इन अभिनेत्रियों ने फैलाई दहशत, दिल दहलाने वाले सीन्स से कंपा दी रूह
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1410K

Threads

0

Posts

4210K

Credits

administrator

Credits
423990

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com