search

Happy New Year मैसेज से हो गए हैं बोर? ट्राई करें ये अनोखे बधाई संदेश, पढ़कर सबका दिल खुश हो जाएगा

LHC0088 2 hour(s) ago views 882
  

नए साल 2026 के लिए अनोखे और दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बस कुछ घंटे बाद ही नया साल दस्तक देने वाला है। दुनियाभर में लोग बेसब्री से इस पल का इंतजार कर रहे हैं। नया साल हर किसी के लिए नई उम्मीदें और नए मौके लेकर आता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई संदेश देते हैं। साथ ही अपनों की खुशी और तरक्की की कामना करते हैं। अगर आप भी नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, परिवारजनों और करीबियों को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो मैसेजेस आपके काम आ सकते हैं।


1. नया रंग हो नई उमंगे,आंखो में उल्लास नया

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया

नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग

नई बहारें लेकर आए जीवन में मधुमास नया

नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!



(Picture Credit- AI Generated)

2. नया सवेरा एक नई किरण के साथ,

नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,

आपको नया साल मुबारक हो,

ढेर सारी दुआओं के साथ

नए साल 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं!

3.नया साल नई रोशनी लेकर आए,

हर दिन खुशियों से भर जाए,

सपनों को मिले नई उड़ान,

जीवन में आए नई पहचान।

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

  

(Picture Credit- AI Generated)

4. नया साल नई शुरुआत है,

हर दिन कुछ खास बात है,

जो अधूरा था वो पूरा हो,

आपका हर सपना सच हो।

हैप्पी न्यू ईयर 2026


5. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना न हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से

हैप्पी न्यू ईयर 2026



(Picture Credit- AI Generated)

6. हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नए साल में आपको वो सब मिले,

जो आपका दिल चाहता है.

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

  

7. बीते लम्हों को दिल में बसाएं,

आने वाले कल को सजाएं,

हर दिन हो मुस्कान से भरा,

नया साल खुशहाल बन जाए।

नए साल 2026 की एडवांस में हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy New Year 2026

  

(Picture Credit- AI Generated)

8. सफलता आपके कदम चूमे,

खुशियां हर पल आपको ढूंढें,

स्वास्थ्य और सुकून साथ रहे,

नया साल मंगलमय रहे।

हैप्पी न्यू ईयर 2026


9. सूरज की तरह चमकते रहो आप,

चांद की तरह खिलते रहो आप,

2026 में गम आपसे कोसों दूर रहे,

सफलता की बुलंदियों को छूते रहो आप

Happy New Year 2026



(Picture Credit- AI Generated)

10. सफलता और समृद्धि लाए नया साल

यह साल जीवन में लाए सफलता की सौगात,

हर काम में मिले आपको खुशियों की बरसात

सपनों को सच करने की मिलेगी नई राह,

इस साल 2026 में पूरी हो आपकी हर चाह

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!




यह भी पढ़ें- Happy New Year 2026: नए साल में लाल गुलाब बढ़ाएंगे रिश्तों की महक, डिमांड तेज; कीमतों में अचानक उछाल

यह भी पढ़ें- New Year पर दुनिया भर में गुडलक के लिए अपनाए जाते हैं ये अनोखे तरीके; आज रात आप भी करें ट्राई


like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142987

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com