search

Kieron Pollard की नसीम शाह से हुई भयंकर लड़ाई, फाइनल मैच में जो हुआ उसका VIDEO वायरल

cy520520 6 day(s) ago views 680
  
ILT20 Final: जब भिड़े पोलार्ड-नसीम शाह



स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Kieron Pollard Naseem Shah Fight: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ILT20 फाइनल के दौरान कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।  

फाइनल मैच के दौरान बीच मैदान डेजर्ट वाइपर्स के पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह और MI एमिरेट्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड की लड़ाई हुई, जिसने खिताबी मुकाबले में तनाव बढ़ा दिया। सोशल मीडिया पर इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ILT20 Final: जब भिड़े पोलार्ड-नसीम शाह

दरअसल, ये घटना MI एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर का है। नसीम शाह (Naseem Shah) ने जब ओवर की आखिरी गेंद फेंकी, तो नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े पोलार्ड ने नसीम से कुछ कहा। नसीम ने भी तुरंत पलटकर जवाब दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग इतनी तेज थी कि मामले को शांत करने के लिए ऑन-फील्ड अंपायरों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।
  View this post on Instagram

A post shared by ILT20 On Zee (@ilt20onzee)

नसीम ने गेंद से दिया जवाब

ये विवाद यहीं नहीं थमा जब नसीम अपना अगला स्पेल डालने आए, तब भी पोलार्ड (Kieron Pollard Fight with Naseem Shah) उन्हें कुछ उकसाते नजर आए। लेकिन इस बार नसीम शाह ने गेंद से जवाब दिया।

पारी के 17वें ओवर की पहली ही गेंद पर नसीम ने पोलार्ड को अपने जाल में फंसाया। बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पोलार्ड संजय पहल को कैच थमा बैठे। इस दौरान पोलार्ड 28 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। विकेट लेने के बाद नसीम का रिएक्शन देखने लायक था।
MI एमिरेट्स की शर्मनाक हार

कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला टीम के काम नहीं आया। पहले बैटिंग करने उतरी सैम करन की कप्तानी वाली डेजर्ट वायपर्स की टीम ने 182 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा सैम करन ने नाबाद 74 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में MI एमिरेट्स की टीम दबाव नहीं झेल पाई और18.3 ओवर में 136 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह डेजर्ट वायपर्स की टीम ने फाइनल मैच 46 रनों से जीत लिया।  

यह भी पढ़ें- Kieron Pollard का वर्ल्ड रिकॉर्ड...बने टी20 के \“सिक्सर किंग\“; धोनी-रोहित को कोसों पीछे छोड़ा

यह भी पढ़ें- MLC 2025: Kieron Pollard बने T20 क्रिकेट के नए किंग...अमेरिका की धरती पर रच डाला कीर्तिमान; दूर-दूर तक नहीं कोई भारतीय
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145847

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com