search

Agniveer: स्थायी सैनिक बनने तक अग्निवीर नहीं कर पाएंगे शादी, इंडियन आर्मी ने बनाया नया रूल

Chikheang 5 day(s) ago views 839
  

Agniveer Marriage Rule



एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। अग्निवीर सैनिक जो आर्मी में स्थायी सैनिक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए काम की खबर है। इंडियन आर्मी की ओर से अग्निवीर सैनिकों के स्थायीकरण को लेकर एक नया रूल बनाया गया है। इस नए नियम के तहत अब जब तक अग्निवीर स्थायी नौकरी प्राप्त नहीं कर लेते हैं तब तक वे शादी नहीं कर सकते हैं। अगर कोई अग्निवीर स्थायी सैनिक बनने से पहले विवाह कर लेता है तो वो स्थायी होने के लिए एलिजिबल नहीं रहेगा और न ही इसके लिए आवेदन कर पायेगा।
तो कब कर सकेंगे शादी?

अब नए नियम के चलते अग्निवीरों में एक सवाल पैदा हो रहा होगा कि वे आखिर कब शादी कर सकेंगे जिससे कि वे स्थायी सैनिक बनने की योग्यता भी रख सकें। तो इसका सीधा सा उत्तर है स्थायी सैनिक बनने के बाद। हालांकि, इसके लिए अग्निवीरों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। केवल उनको अग्निवीर पद से सेवामुक्त होने के 4 से 6 महीने का इंतजार करना होगा।
2022 बैच के अग्निवीर इस साल होंगे सेवामुक्त

  • अग्निवीर योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में की गई थी। ऐसे में चार साल की सेवा जून/ जुलाई 2026 में खत्म हो जाएगी। ऐसे में पहले बैच के दौरान भर्ती हुए 20 हजार युवा अब सेवामुक्त होने वाले हैं।
  • इसमें से 25 प्रतिशत अग्निवीरों को शारीरिक दक्षता एवं परीक्षा के आधार पर परमानेंट यानी की आर्मी में स्थायी सैनिक के लिए चयनित किया जायेगा।
  • चयनित होने के लिए इन सभी को स्थायी सैनिक बनने के लिए आवेदन करना होगा और यह प्रक्रिया 4 से 6 महीने तक चल सकती है।
  

ध्यान रखें कि जब तक स्थायी सैनिक बनने के लिए फाइनल लिस्ट (रिजल्ट) न आ जाए तब तक अग्निवीर सैनिक विवाह न करें। प्रक्रिया के दौरान विवाह करने पर आप स्थायी सैनिक बनने की प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे। स्थायी सैनिक पद पर नियुक्ति के बाद अग्निवीर विवाह करने के लिए पात्र हो जायेंगे और नियुक्ति के बाद वे कभी भी विवाह कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar Havaldar Clerk Bharti: होम गार्ड विभाग में हवलदार क्लर्क पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, किसी भी स्टेट के युवा कर सकते हैं अप्लाई
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149572

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com