search

हरियाणा में पत्नी की हत्या के बाद पति ने तालाब में कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में अवैध संबंध का लगाया आरोप

deltin33 6 day(s) ago views 453
  

लाडवा में पति ने पत्नी की हत्या के बाद तालाब में कूूदकर दी जान।



संवाद सहयोगी, लाडवा। गांव दबखेड़ा में रविवार मध्यरात्रि के बाद एक युवक ने बेल्ट से अपनी पत्नी का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने कोई नशीला पदार्थ निगलकर खुद भी गांव के तालाब में कूदकर जान दे दी। तालाब में छलांग लगाता युवक सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है।

मृतकों की पहचान गांव दबखेड़ा निवासी 34 वर्षीय रणदीप सिंह और उसकी पत्नी 33 वर्षीय निशा के रूप में हुई है। वे अपने पीछे बुजुर्ग मां और दो बेटे, 11 वर्षीय नवनीत व सात वर्षीय रवनीत को छोड़ गए। सोमवार को दो डाक्टरों के पैनल ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम किया।

पुलिस ने सोमवार अलसुबह मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया, जिन्होंने करीब आधे घंटे तक सर्च अभियान चलाने के बाद युवक का शव तालाब से बाहर निकाला। मृतक एक सुसाइड नोट भी छोड़कर गया है, जिसमें उसने अपनी पत्नी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

उसने लिखा है कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध थे, वह उस व्यक्ति के साथ वीडियो कॉल पर बात करती थी। उसने उस व्यक्ति को अपने जेवर बेचकर पैसे भी भेजे थे। पुलिस ने सोमवार शाम पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव स्वजन के हवाले कर दिए।

सरपंच प्रतिनिधि स्वर्ण सिंह ने बताया कि रविवार को रणदीप उनके पास आया था और पत्नी से तलाक की बात कह रहा था। उन्होंने उसे कानूनी प्रक्रिया अपनाने की सलाह दी थी। बताया जा रहा है कि रणदीप थाना में भी गया था, लेकिन वहां पुलिसकर्मी न मिलने पर वापस लौट आया था।

थाना लाडवा प्रभारी जगदीश चंद ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने निशा का शव बरामद किया और रणदीप की तलाश के लिए गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया। गांव के जोहड़ से रणदीप का शव बरामद किया गया।

पोस्टमार्टम करवाकर दोनों शव स्वजन को सौंप दिए हैं। मृतक रणदीप ने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी निशा को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है और उस पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460033

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com