अलाव के सहारे लोग। फाइल
जागरण संवाददाता, रामपुर। जनपद में मौसम ने मंगलवार का दिन और ठंडा हो गया। भोर से ही छाया घना कोहरे का प्रभाव दस बजे के बाद तक बना रहने से लोग सड़क पर आते जाते कंपकंपी महसूस कर रहे हैं। कोहरे के कारण हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर भी धीमी गति से लाइट जलाकर ही गुजर रहे हैं।
कोहरे से ढका शहर, रेंगें वाहन
सोमवार को दोपहर में दो घंटे धूप चमकने से लगा था कि अब कुछ राहत मिल जाएगी लेकिन शाम से फिर कोहरे की शुरुआत होने से ठंड के तेवर और तीखे हो गए। सोमवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री रहा था जो मंगलवार की सुबह में एक डिग्री और लुढ़क कर पांच डिग्री पर आ गया। इससे ही कोहरा और घना होने के साथ ठंड भी बढ़ी हुई महसूस होने लगी। घने कोहरे के चलते हाईवे पर आवागमन प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- Weather Today: घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से लोग ठिठुरे, संभल में तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, देखें अपडेट
यह भी पढ़ें- Weather Update: घना कोहरा और शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, शाहजहांपुर में जीरो विजिबिलिटी से थम गईं गाड़ियों की रफ्तार
पारा एक डिग्री और लुढ़कने से छूटने लगी कंपकंपी
दृश्यता कम होने के कारण कई स्थानों पर वाहन रेंगते नजर आए। नगर के राम रहीम पुल को पार करते समय भी चालक वाहनों की लाइट जलाकर ही धीमी गति से गुजर रहे थे। मौसम के इस बदले मिजाज से यातायात के साथ दैनिक जनजीवन व स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। लोगों के हाथ पैर की अंगुलियां सुजने लगीं हैं। वहीं कंपकंपी महसूस कर रहे हैं।
मौसम विभाग इस सप्ताह ठंड और अधिक पड़ने का अनुमान जता रहा है। शुक्रवार व शनिवार को चार डिग्री तक तापमान पहुंचने का अनुमान जता रहा है। |
|