JNU: सोमवार को दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें छात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादास्पद नारे लगाते नजर आ रहे थे। ये छात्र सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जिसमें एक्टिविस्ट उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “ये लोग अलगाववादी हैं।“
सिरसा ने विरोध प्रदर्शन की निंदा की
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-air-pollution-aap-oppostion-4-mla-arrives-at-delhi-assembly-wearing-a-mask-suspended-by-speaker-article-2331289.html]Delhi Air Pollution: विधानसभा में मास्क लगा कर पहुंचे AAP के 4 विधायक, स्पीकर ने कर दिया सस्पेंड अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 1:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-pmi-data-the-services-sector-growth-was-at-an-11-month-low-with-the-december-services-pmi-falling-from-59-8-to-58-article-2331213.html]India PMI Data: सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 11 महीने के लो पर रही, दिसंबर सर्विसेज PMI 59.8 से घटकर 58 पर आई अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 11:51 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/reactions-from-families-of-those-granted-bail-in-the-2020-delhi-riots-have-been-mixed-saying-umar-and-sharjeel-release-is-still-pending-article-2331106.html]2020 Delhi Riots: 2020 के दिल्ली दंगों में जमानत पाने वालों के परिजनों की आई मिली-जुली प्रतिक्रिया, बोले उमर और शरजील की रिहाई अभी बाकी अपडेटेड Jan 06, 2026 पर 11:23 AM
मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के खिलाफ भी इस देश में विरोध प्रदर्शन होंगे, तो फिर क्या बचेगा?“
JNU के प्रदर्शनकारियों को “अलगाववादी“ बताते हुए सिरसा ने कहा, “इन लोगों को देश, संविधान या कानून की कोई परवाह नहीं है। ये अलगाववादी लोग हैं। ये सिर्फ देश को तोड़ने की बात करते हैं।“
उन्होंने कहा, “देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करना बेहद शर्मनाक है।”
सिरसा ने आगे आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस “उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य लोगों के पीछे, इस साजिश में हमेशा नजर आती हैं...”
#WATCH | Delhi | On the reported sloganeering against PM Modi and Union HM Amit Shah in JNU campus yesterday, Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa says, “I strongly condemn this. If there will be protests in this country, even against the Supreme Court\“s rulings, then what is… pic.twitter.com/YVTUn5UZAB — ANI (@ANI) January 6, 2026
कपिल मिश्रा ने प्रदर्शनकारी छात्रों को “देश का दुश्मन“ करार दिया
इसी बीच, दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने इन प्रदर्शनकारी छात्रों को “देश का दुश्मन“ करार दिया। मिश्रा ने कहा, “कुछ लोग राष्ट्र, धर्म, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ, अफजल गुरु के समर्थन में, आतंकवादियों, नक्सलियों के खिलाफ नारे लगा रहे हैं... नक्सलियों और आतंकवादियों का खात्मा हो रहा है, और जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ साजिश रची थी, सुप्रीम कोर्ट ने उस पर अपना फैसला सुना दिया है, इसलिए यह सिर्फ उनकी हताशा है...”
#WATCH | Delhi | On the reported sloganeering against PM Modi and Union HM Amit Shah in JNU campus yesterday, Delhi Minister Kapil Mishra says, “Some people raise slogans against the nation, religion, verdict of Supreme Court, in support of Afzal Guru, terrorists, naxals...The… pic.twitter.com/90I3yJQJWz — ANI (@ANI) January 6, 2026
इस बीच, कांग्रेस नेता उदित राज ने जेएनयू छात्रों का बचाव करते हुए कहा, “यह असंतोष व्यक्त करने का एक तरीका है... जेएनयू में [2020 दिल्ली दंगों के बड़े षड्यंत्र मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ] आक्रोश है...“
उन्होंने कहा, “उमर खालिद और शरजील इमाम के साथ ऐसा बर्ताव इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वे मुसलमान हैं। उमर खालिद और शरजील इमाम के साथ अन्याय हुआ है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है...“
#WATCH | Delhi | On the reported sloganeering against PM Modi and Union Home Minister Amit Shah in JNU campus, Congress leader Udit Raj says, “This is a way of expressing resentment...There is outrage in the JNU (against the Supreme Court\“s verdict in the 2020 Delhi Riots larger… pic.twitter.com/Yd8Ch64Uv6 — ANI (@ANI) January 6, 2026
JNU छात्रों के विवादित नारे
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा उमर खालिद और शरजील इमाम को 2020 के दंगों की साजिश के मामले में जमानत देने से इनकार किए जाने के बाद, जेएनयू के छात्रों के एक समूह ने कथित तौर पर विश्वविद्यालय परिसर के अंदर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित नारे लगाए।
सोमवार रात को हुए इस विरोध प्रदर्शन के एक कथित वीडियो के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की निंदा करते हुए नारे लगाए गए।
समाचार एजेंसी PTI से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष अदिति मिश्रा के हवाले से कहा गया है कि हर साल छात्र 5 जनवरी, 2020 को परिसर में हुई हिंसा की निंदा करने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हैं।
मिश्रा ने PTI को बताया, “प्रदर्शन में लगाए गए सभी नारे वैचारिक थे और किसी पर व्यक्तिगत हमला नहीं था। ये किसी विशेष व्यक्ति के खिलाफ नहीं थे।”
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने PTI को बताया कि नारों के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: 2020 Delhi Riots: 2020 के दिल्ली दंगों में जमानत पाने वालों के परिजनों की आई मिली-जुली प्रतिक्रिया, बोले उमर और शरजील की रिहाई अभी बाकी |