उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंकिता भंडारी प्रकरण में दिए गए बयान को संवेदनहीन बताया है। उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी से बचने की कोशिश है।
मुख्यमंत्री की पत्रकारवार्ता के बाद जारी एक बयान में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कि अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर को लेकर पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली उर्मिला सनावर बीते 15-20 दिनों से लगातार नये खुलासे कर रही है। इतने दिनों बाद सरकार का बयान आना, उनकी उदासीनता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार जांच के लिए तैयार थी तो तीन वर्षों तक सीबीआइ जांच से क्यों बचती रही। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच से सरकार क्यों पीछे हट रही है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के अंकिता के माता-पिता के आदेश अनुसार कार्य करने के वक्तव्य को संविधान और कानून का अपमान करार दिया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी जांच कानून के तहत होती है, न कि किसी के कहने पर होती है। उन्होंने कहा कि सरकार अब जनता के दबाव में बयान दे रही है। उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस अपनी मांग पर कायम है। उन्होंने कहा कि अंकिता उत्तराखंड की बेटी है और उसे न्याय दिलाने के लिए राजनीति स्वीकार नहीं।
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड : इंटरनेट मीडिया पर प्रकट हुई उर्मिला सनावर, देहरादून व हरिद्वार पुलिस को फिर छकाया
यह भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: CM धामी का बड़ा बयान, कहा- कोई दोषी नहीं बचेगा, माता-पिता की बात मानेगी सरकार |