search

ISC 12th Chemistry के माडल पेपर की answer key और विशेषज्ञ टीचर के टिप्स

cy520520 3 day(s) ago views 892
  

प्रतीकात्मक फोटो  



जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की 2026 की बोर्ड परीक्षा में आइएससी-12वीं केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) की परीक्षा 23 फरवरी को होगी। इस पेपर की तैयारी के लिए सेंट मेरीज एकेडमी की केमिस्ट्री विभागाध्यक्ष रफत नसीर की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए कुछ बेहद उपयोगी और व्यावहारिक सुझाव साझा किए गए हैं, जो परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने में मददगार साबित हो सकते हैं।

  
केमिस्ट्री की तैयारी कैसे करें

रफत नसीर ने कहा, रसायन विज्ञान ऐसा विषय है जिसमें केवल याद करना नहीं, बल्कि अवधारणाओं यानी कांसेप्ट को समझना सबसे अधिक जरूरी है। इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स और साल्यूशंस जैसे अध्यायों के न्यूमेरिकल्स का नियमित अभ्यास करने से गणना में गति और शुद्धता आती है। परीक्षार्थी एनसीईआरटी और आइएससी की पाठ्यपुस्तकों के मूल सिद्धांतों पर विशेष ध्यान दें।

हाइब्रिडाइजेशन, को-आर्डिनेशन कंपाउंड और डी–एफ ब्लाक के ट्रेंड्स से जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं। साथ ही उत्तर लिखते समय सही यूनिट्स और कान्स्टैंट्स का प्रयोग करना बहुत जरूरी है, क्योंकि बिना यूनिट के सही उत्तर पर भी अंक कट सकते हैं।

रफत नसीर के अनुसार, परीक्षा में समय प्रबंधन सबसे अहम होता है। बहुविकल्पीय प्रश्नों को कम समय में हल करें और लंबे न्यूमेरिकल्स को बाद में। गलत विकल्पों को हटाने की तकनीक अपनाकर सही उत्तर तक पहुंचना आसान हो जाता है। आर्गेनिक केमिस्ट्री को भी स्कोरिंग सेक्शन माना गया है। विभिन्न रिएक्शन मैकेनिज्म, केमिकल टेस्ट और नामांकित अभिक्रियाओं की अच्छी तैयारी करने से अच्छे अंक मिल सकते हैं।

इसके साथ ही ग्राफ, डायग्राम और रिएक्शन को साफ-सुथरे और लेबल के साथ लिखने पर अतिरिक्त लाभ मिलता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि उत्तर पत्र साफ, क्रमबद्ध और स्पष्ट लिखें। शांत मन और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन करते हैं। अंत में कहा, पूरे वर्ष मेहनत की है, अब जरूरत है अपने कान्सेप्ट्स पर भरोसा रखने की। सही रणनीति और निरंतर अभ्यास से रसायन विज्ञान में सफलता निश्चित है।

यह भी पढ़ें- ISC 12वीं केमिस्ट्री का मॉडल पेपर, 23 फरवरी को होगी परीक्षा  
यहां से डाउनलोड करें आइएससी-12वीं केमिस्ट्री की आंसर की

    Answer Key.pdf
शुक्रवार को देखें आइएससी-12वीं बायोलाजी का माडल पेपर और आसंर की।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145434

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com