सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, बरहन (आगरा)। परिवार की युवती के प्रेम संबंध होने की रंजिश में जिस युवक से बदला लेना चाहते थे, गलती से दूसरे युवक की हत्या कर बैठे। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए पिता पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उनसे हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किए गए हैं।
थाना बरहन क्षेत्र 18 दिसंबर में हुई युवक की हत्या की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश दिया है। सर्विलांस व एसओजी (पश्चिमी जोन) की संयुक्त पुलिस टीम ने इस मामले में संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो कारें, छह मोबाइल फोन तथा हत्या में इस्तेमाल फावड़े के तीन लकड़ी के बैंटे बरामद किए गए हैं।
19 दिसंबर को कैफे संचालक मुकेश चौहान निवासी नया वांस थाना बरहन ने अपने ममेरे भाई पुनीत सिसोदिया की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत होने की तहरीर दी थी। विवेचना के दौरान पुलिस को यह मामला सड़क दुर्घटना नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या का प्रतीत हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची थी।
पूछताछ में आरोपी मोहित कुमार ने बताया कि मुकेश चौहान का उसके साथी अनुज धाकरे की बहन से पूर्व में संबंध था, जिससे पारिवारिक विवाद उत्पन्न हो गया था। इसी रंजिश में अनुज धाकरे, उसके पिता भानु प्रताप, मोहित कुमार और अनिरुद्ध उर्फ विकास ने मुकेश की हत्या की योजना बनाई।
18 दिसंबर 2025 की रात आरोपियों ने पहले से रेकी की और रेलवे अंडरब्रिज के पास उसे रोककर फावड़े के बैंटों से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। बाद में सबूत मिटाने के लिए हथियार रेलवे लाइन के पार फेंक दिए गए। आरोपियों को बाद में पता चला कि मुकेश के बजाय उसके ममेरे भाई पुनीत की हत्या हो गई है। वह मुकेश को मारना चाहते थे। |
|