भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगुराही और पचरुखिया जंगल में माओवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में सुरक्षाबलों को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। बुधवार को माओवादी ठिकानों से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं।
जिला पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए इस अभियान के दौरान दुधझगड़ा पहाड़ी से दो आईईडी बरामद की गई, जिनका कुल वजन लगभग चार किलोग्राम था। इसके अतिरिक्त, एक सिंगल शाट रायफल, एक देशी कट्टा और एक कारतूस भी बरामद किया गया।
बरामद दोनों आईईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया, जिससे संभावित बड़ी दुर्घटना टल गई।
जिला पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस मामले में मदनपुर थाना में अज्ञात माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है।
पुलिस का मानना है कि माओवादियों द्वारा इन विस्फोटकों और हथियारों का उपयोग सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था, लेकिन समय पर चलाए गए अभियान ने उनकी योजना को विफल कर दिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, लगातार हो रही संयुक्त कार्रवाई से माओवादी संगठन का मनोबल टूट रहा है और उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि माओवादियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन आगे भी जारी रहेगा, ताकि माओवादी गतिविधियों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित किया जा सके।
बता दें कि जंगल से माओवादी पलायन कर गए हैं। माओवादियों का पुनः प्रवेश रोकने के लिए जंगल में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाद राज्य सरकार ने औरंगाबाद जिले को माओवाद मुक्त घोषित कर दिया है, लेकिन माओवादी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। |
|