deltin33 • The day before yesterday 21:56 • views 103
सांकेतिक तस्वीर।
संवाद सूत्र, जागरण, छाता (मथुरा)। मथुरा में पेपर देकर लौट रहे तीन छात्रों की बाइक को बुधवार शाम सात बजे छाता के आगरा दिल्ली हाईवे पर केडी मेडिकल कालेज के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो छात्रों की मृत्यु हो गई, जबकि तीसरा साथी गंभीर घायल हो गया। मृतक छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकाम प्रथम वर्ष के छात्र थे और सीए की तैयारी कर रहे थे।
बरसाना थाना क्षेत्र के गांव आजनौख निवासी 22 वर्षिय अंकित और छाता के रावनपाड़ा निवासी 22 वर्षीय नमन दोनों आपस में दोस्त थे। दोनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकाम प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। साथ ही सीए की तैयारी भी कर रहे थे। मथुरा में कोई परीक्षा देने की कहकर अंकित सुबह 11 बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे।
छाता पहुंचकर उन्होंने नमन व छाता के ही तहसील कस्बा गेट निवासी 21 वर्षीय दोस्त रिहान को बाइक पर बैठाकर मथुरा आए। इसके बाद शाम को तीनों एक ही बाइक से वापस घर लौट रहे थे। शाम सात बजे आगरा दिल्ली हाईवे पर केडी मेडिकल के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े।
सिर के बल गिरने से अंकित और नमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि पीठ पर बैग टांगने की वजह से रिहान गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद पीछे से आ रहे कार सवारों ने सड़क पर छात्रों को पड़ा देखा तो उन्होंने कार रोककर तीनों को सड़क किनारे किया। साथ ही यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
छाता थाना प्रभारी कमलेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर तीनों की पहचान करके जिला अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने अंकित और नमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल रिहान को हायर सेंटर रेफर कर दिया। छाता थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि बाइक सवारों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा था। प्रार्थना-पत्र मिलने पर अज्ञात कंटेनर चालक की तलाश की जाएगी। |
|