cy520520 • The day before yesterday 23:56 • views 753
सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, पटना। उत्तर भारत में कोहरे के कारण पटना से गुजरने वाली कई ट्रेनें विलंबित रही। पटना जंक्शन पर बुधवार को लंबी दूरी की कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं, जबकि एक जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद करना पड़ा। ट्रेनों की देरी के कारण यात्रियों को स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हावड़ा से पटना आने वाली 12023 पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटा 37 मिनट विलंब से प्लेटफार्म संख्या 3 पर पहुंची। वहीं 12334 विभूति एक्सप्रेस भी 1 घंटा 3 मिनट की देरी से प्लेटफार्म संख्या 2 पर आई।
रांची से पटना आने वाली 12366 पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस को परिचालन कारणों से रद कर दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दोपहर और शाम के समय भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही। 20802 मगध एक्सप्रेस 3 घंटे 16 मिनट विलंब से इस्लामपुर पहुंची।
15657 ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 28 मिनट देरी से चली, जबकि 63209 देवघर–पटना मेमू 2 घंटे 25 मिनट विलंब से पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 12317 अकाल तख्त एक्सप्रेस भी 48 मिनट की देरी से संचालित हुई।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, मौसम एवं परिचालन कारणों से ट्रेनों के समय पर परिचालन में बाधा आई है। लगातार देरी और रद होने की घटनाओं से यात्रियों में नाराजगी देखी गई। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से ट्रेनों के समय पर संचालन की मांग की है।
यह भी पढ़ें- जसुपा के आंगन में अभी गहरा सन्नाटा; सूर्य के रुख का इंतजार कर रहे पीके! क्या 10 हजारी से मिलेगी संजीवनी?
यह भी पढ़ें- सहरसा : कहां से आईं हैं ये 15 लड़कियां, क्यों कर रही हैं यह धंधा, खुल गया पोल
यह भी पढ़ें- पटना में भयंकर जाम: आधा किमी तय करने में एक घंटा, टेंपो-ई-रिक्शा चालकों की मनमानी |
|