ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के गेट पर मॉकड्रिल करते एनएसजी कमांडो।
संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन को भक्तों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि और मंडराते खतरे को देखते हुए बुधवार देर रात एनएसजी कमांडो ने माॅकड्रिल की। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार की रात करीब साढ़े दस बजे एनएसजी कमांडो पहुंच गए।
मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ खत्म होने के बाद पहुंचे एनएसजी कमांडो फोर्स ने मंदिर का मुआयना किया और मंदिर के अंदर और बाहर के हालातों का जायजा लिया। इसके बाद पौने 11 बजे एनएसजी कमांडो ने माॅकड्रिल शुरू की। मंदिर में भक्तों की भीड़ के बीच आतंकी हमले का सामना करने के साथ हमले को विफल करने की तैयारी का रिहर्सल किया।
रिहर्सल में हुए आतंकी हमले में चार लोगों को गोली लगी और उन्हें स्ट्रेचर पर एंबुलेंस से अस्पताल भेजने की रिहर्सल एनएसजी कमांडो ने की और एक घायल का उपचार मंदिर में ही शुरू कर दिया गया। मॉकड्रिल में स्थानीय पुलिस, दमकल और कुछ क्षेत्रीय लोगों को भी शामिल किया गया। शुरुआत में तो आसपास रहने वाले लोग चौंक गए, उन्हें समझ नहीं आया कि अचानक इतना फोर्स क्यों आया है। |
|