जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। 17 साल की एक नेशनल स्तर की महिला शूटर के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके कोच ने परफॉर्मेंस की समीक्षा के बहाने उसे होटल के कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
कोच ने घटना के बारे में किसी को बताने पर उसका करियर खत्म करने और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी। वह करीब 21 दिन तक सदमे में रही। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरी घटना बताई।
इसके बाद उसकी मां पुलिस पुलिस के पास पहुंची और कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर POCSO एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि यह घटना 16 दिसंबर 2025 की है। उस दिन दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता चल रही थी। बेटी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वहां गई थी।
मैच खत्म होने पर होटल के कमरे में बुलाया
शूटर की मां ने कहा कि मैच खत्म होने के बाद कोच ने कथित तौर पर उसे फरीदाबाद के सूरजकुंड स्थित एक होटल की लॉबी में मिलने के लिए बुलाया। कोच वहां ठहरा हुआ था। कोच ने बहाना बनाया था कि प्रतियोगिता में परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा करनी है।
जब शूटर होटल पहुंची तो कोच ने उस पर कमरे में चलने का दबाव डाला। कमरे में पहुंचते ही कोच ने कथित रूप से उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उसे धमकाया।
यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड से ठिठुरा दिल्ली-एनसीआर, 5 डिग्री तक लुढ़केगा पारा; AQI भी \“बहुत खराब\“ |
|