LHC0088 • Yesterday 12:12 • views 543
450 करोड़ रुपये के मालिक ने कभी किया बैकस्टेज काम। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई और खेल-कूद में ध्यान देते हैं... उस उम्र में एक कलाकार अभिनय की दुनिया में पहचान कमाने के लिए निकल पड़ा था। मात्र 6 साल की उम्र में एक अभिनेता ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने के लिए कदम बढ़ाया। फिल्म भले ही बंद हो गई, लेकिन इस कलाकार के अंदर की उम्मीद और चाह कभी खत्म नहीं हुई।
इस कलाकार ने ठान ली कि यह अभिनय की दुनिया में नाम कमाकर रहेगा और आखिरकार वही हुआ। चाय सर्व की, बैकस्टेज काम किया। अभिनेता बनने के लिए 300 रुपये लेकर घर से भागा। इंडस्ट्री में संघर्ष किया और आज रॉकिंग स्टार बनकर दुनियाभर में अपने अभिनय की छाप छोड़ रहा है। यह अभिनेता कोई और नहीं बल्कि रॉकिंग स्टार यश (Yash) हैं।
एक्टर के पिता थे ड्राइवर
कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार और हाइएस्ट पेड एक्टर्स में शुमार यश आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और इस शोहरत के लिए उन्होंने खूब मशक्कत की। 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक में जन्मे यशवंत उर्फ यश के पिता अरुण कुमार KSRTC के बस ड्राइवर थे जबकि उनकी मां हाउसमेकर हैं। यश को बचपन से ही अभिनेता बनने की इच्छा थी और उन्होंने इस सपने को पूरा करने के लिए एढ़ी चोटी का दम लगा दिया।
ईटाइम्स के मुताबिक, यश सिर्फ 6 साल के थे, जब उन्होंने सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू किया था। मगर वह जिस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे, वो डिब्बाबंद हो गया था। फिर उन्हें सलाह दी गई कि उन्हें अपने एक्टिंग स्किल्स पर काम करने के लिए थिएटर ज्वॉइन करना चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया।
300 रुपये लेकर घर से भागे थे यश
यश बेनका ड्रामा ट्रूप का भी हिस्सा बन गए और दिन में 50 रुपये की कमाई किया करते थे। इसी के साथ उन्होंने चाय सर्व करने और बैकस्टेज काम करके भी स्ट्रगल किया है। एक बार खुद एक्टर ने रिवील किया था कि वह 300 रुपये लेकर घर से भागकर बैंगलोर आ गए थे।
द न्यूज मिनट के साथ बातचीत में केजीएफ स्टार ने बताया था कि जब वह घर से भागे थे, उस वक्त उनके पास सिर्फ 300 रुपये थे। उन्होंने बताया था कि वह हमेशा से ही कॉन्फिडेंट रहे हैं और संघर्ष से कभी नहीं डरे, लेकिन इतने बड़े शहर में उन्हें डर लगा। उन्होंने यह भी कहा था, “मुझे पता था कि अगर मैं वापस गया, तो मेरे माता-पिता मुझे कभी भी यहां वापस नहीं आने देंगे।“
यह भी पढ़ें- KISS कंट्रोवर्सी के बीच किसका कत्ल करने निकलीं Tara Sutaria? बंदूक संग एक्ट्रेस का टॉक्सिक लुक हुआ वायरल
कितनी है यश की संपत्ति?
फिल्मों में आने से पहले यश ने टेलीविजन में काम किया। उनकी पहली फिल्म जंबादा हुदुगी (Jambada Hudugi) थी। इसके बाद उन्होंने ड्रामा, मिस्टर एंड मिसेज रामचारी जैसी फिल्मों में काम किया। उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता केजीएफ से मिली। आज वह करोड़ों के मालिक हैं। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, आज के समय में एक्टर की संपत्ति 50 करोड़ रुपये के आसपास है।
यश की आगामी फिल्म
केजीएफ स्टार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म टॉक्सिक (Toxic) को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके अलावा वह बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) का भी हिस्सा हैं। इस फिल्म में वह रावण की भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- \“कांतारा चैप्टर 1\“ एक्टर ने मजबूरी में छोड़ी Toxic, इस कारण नहीं बन पाया 200 करोड़ की फिल्म का हिस्सा |
|