search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस गिफ्ट! 26 जनवरी वाले हफ्ते में ये 26 कंपनियां भरेंगी डिविडेंड से झोली, लिस्ट में Wipro-Godrej

LHC0088 1 hour(s) ago views 794
  



नई दिल्ली। शेयर बाजार के निवेशकों के लिए जनवरी 2026 का आखिरी हफ्ता किसी खुशखबरी से कम नहीं है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो अगले कुछ दिन आपके लिए \“कमाई का मौका\“ साबित हो सकते हैं। इस हफ्ते अलग-अलग सेक्टर की कुल 26 कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड (लाभांश) बांटने जा रही हैं।

स्क्रीनर के डेटा मुताबिक, 27 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आईटी, एनर्जी, ऑटो और FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनियां एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) पर ट्रेड करने वाली हैं।
कौन सी कंपनी दे रही है सबसे ज्यादा डिविडेंड?

इस लिस्ट में आईटी कंपनी \“परसिस्टेंट सिस्टम्स\“ (Persistent Systems) सबसे आगे है, जो प्रति शेयर 22 रुपये का डिविडेंड दे रही है। वहीं, वेंट इंडिया भी 20 रुपये का डिविडेंड दे रही है।
27 जनवरी 2026 (सोमवार): कमाई का सबसे बड़ा दिन

इस दिन सबसे ज्यादा और आकर्षक डिविडेंड वाली कंपनियां एक्स-डेट पर हैं, जिसे निवेशक कमाई का दिन मान सकते हैं। परसिस्ट सिस्टम ने प्रति शेयर ₹22 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो इस सप्ताह में सबसे ज्यादा है। विप्रो और United Spirits ने ₹6 प्रति शेयर, SRF Ltd ने ₹5 प्रति शेयर, और Ksolves India ने भी ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की बात कही है। ये सभी कंपनियां IT, केमिकल्स, स्पिरिट्स और सॉफ्टवेयर सेक्टर से हैं और 27 जनवरी को रिकॉर्ड डेट होने के कारण इस तारीख से पहले शेयर होल्ड करने वाले निवेशकों को ही फायदा मिलेगा।
तारीख (एक्स-डेट / रिकॉर्ड डेट)दिनकंपनी का नामडिविडेंड प्रति शेयर (₹)
27 जनवरी 2026सोमवारPersistent Systems22
27 जनवरी 2026सोमवारWipro Ltd6
27 जनवरी 2026सोमवारUnited Spirits6
27 जनवरी 2026सोमवारSRF Ltd5
27 जनवरी 2026सोमवारKsolves India (Casols India?)5
28 जनवरी 2026मंगलवारWendt India20
28 जनवरी 2026मंगलवारKEI Industries4.5
28 जनवरी 2026मंगलवारKPI Green Energy0.2
29 जनवरी 2026बुधवारIndia Motor Parts & Accessories10
29 जनवरी 2026बुधवारAutomobile Corporation of Goa5
29 जनवरी 2026बुधवारShanthi Gears3
29 जनवरी 2026बुधवारZensar Technologies2.4
29 जनवरी 2026बुधवारJindal Stainless1
29 जनवरी 2026बुधवारOrient Electric0.75
30 जनवरी 2026गुरुवारGodrej Consumer Products5
30 जनवरी 2026गुरुवारSiemens Energy India4
30 जनवरी 2026गुरुवारAdvani Hotels & Resorts1

28 जनवरी 2026 (मंगलवार)

इस दिन Wendt India सबसे हाई डिविडेंड वाली कंपनी है, जिसने प्रति शेयर ₹20 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। KEI Industries ने ₹4.50 प्रति शेयर डिविडेंड देगी, जबकि KPI Green Energy ने ₹0.20 प्रति शेयर का छोटा डिविडेंड देगी। ये कंपनियां मुख्य रूप से इंडस्ट्रियल, इंजीनियरिंग और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर से जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें - बाजार की गिरावट में भी इन 5 शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न, निवेशकों की हुई चांदी; ₹7 का है सबसे सस्ता स्टॉक
29 जनवरी 2026 (बुधवार)

29 जनवरी को कई मिड-कैप और स्मॉल-कैप कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। India Motor Parts & Accessories ने ₹10 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। गोवा ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन ने ₹5 प्रति शेयर, शांति गियर्स ने ₹3 प्रति शेयर, जेनसर टेक्नोलॉजीज ने ₹2.40 प्रति शेयर, जिंदल स्टेनलेस ने ₹1 प्रति शेयर, और ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने ₹0.75 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी।  
30 जनवरी 2026 (गुरुवार)

इस दिन गोदरेज कज्यूमर प्रोडक्ट ने ₹5 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जो FMCG सेक्टर की मजबूत कंपनी है। सीमेंस एनर्जी प्रोडक्ट ने ₹4 प्रति शेयर, और आडवाणी होटल्स एंड रिसोर्ट ने ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड की घोषणा की है। ये कंपनियां कंज्यूमर गुड्स, एनर्जी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से जुड़ी हैं और 30 जनवरी को एक्स-डेट होने से सप्ताह के अंत में निवेशकों को मौका मिल रहा है।
किसे मिलेगा फायदा?

शेयर बाजार के नियम के मुताबिक, डिविडेंड का फायदा केवल उन्हीं निवेशकों को मिलता है, जिनके डीमैट अकाउंट में \“रिकॉर्ड डेट\“ (Record Date) तक शेयर मौजूद होते हैं। यानी यदि राहुल को परसिस्टेंट सिस्टम्स कंपनी का 22 रुपये का डिविडेंड चाहिए तो उसे 27 तारीख या उससे पहले शेयर खरीदना होगा। यानी निवेशकों को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

अगले हफ्ते शेयर बाजार का रुख कैसा रहेगा, आइए जानते हैं आनंद राठी ग्रुप के इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल से आप यहां विस्तार से जान सकते हैं।

“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155638

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com