हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक
संवाद सूत्र, जागरण, गजरौला। घने कोहरे की वजह से रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। बुधवार की रात नौ बजे थाना गजरौला क्षेत्र की रिछौला चौकी के पास पीलीभीत की ओर से आ रही सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंभे से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान गुलाब सिंह (30 वर्ष) निवासी जमुनिया थाना माधोटांडा, दूसरा जसपाल (28 वर्ष) निवासी उपरोक्त के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पीलीभीत भिजवाया, जहां अस्पताल ले जाते समय गुलाब सिंह की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है। पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
गजरौला थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही।
यह भी पढ़ें- 8-लेन सड़क, V-शेप फ्लाइओवर और नो-ट्रैफिक जोन: जानें बरेली के नए पीलीभीत बाईपास की 5 बड़ी खासियतें |