search

महिला तेज गेंदबाजों के लिए बड़ा मौका, स्पीड क्वींस को बुला रही WPL, मेरठ में यहां होंगे फ्री ट्रायल...

Chikheang Yesterday 13:56 views 862
  



जागरण संवाददाता, मेरठ। भारतीय महिला क्रिकेट आज बदलाव के दौर से गुजर रहा है और इस बदलाव की अगुवाई कर रही है टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (WPL)। देशभर की प्रतिभाशाली बेटियों को बड़ा मंच देने के उद्देश्य से डब्ल्यूपीएल की ओर से फ्री ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। इनका फोकस तेज गेंदबाजी में नई स्पीड क्वींस की खोज है।

इसी क्रम में दिल्ली एनसीआर (नार्थ) डब्ल्यूपीएल फ्रैंचाइजी हब की ओर से शुक्रवार 9 जनवरी को मेरठ में महिला तेज गेंदबाजों के लिए विशेष ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। यह ट्रायल किला रोड पर भावनपुर स्थित गेम सिटी एरीना क्रिकेट ग्राउंड सुबह 8 बजे से शुरू होगा।

यह सुनहरा अवसर अंडर-19 और अंडर-23 आयु वर्ग की उन लड़कियों के लिए है, जिनके हाथों में रफ्तार है और आंखों में बड़े सपने। ट्रायल के दौरान बीसीसीआई के चयनकर्ता और दिल्ली एनसीआर डब्ल्यूपीएल फ्रैंचाइजी (दिल्ली कैपिटल्स) के अनुभवी स्काउट्स खिलाड़ियों की गेंदबाजी, गति, एक्शन और आत्मविश्वास का गहन मूल्यांकन करेंगे।

इससे पहले यह ट्रायल्स 5 जनवरी को दिल्ली, 6 जनवरी को गाजियाबाद और 7 जनवरी को नोएडा में सफलतापूर्वक हो चुके हैं। गुरुवार को गुरुग्राम में ट्रायल हो रहे हैं। इसके बाद मेरठ उन लड़कियों के लिए मंच बन रहा है, जो अपनी मेहनत से महिला क्रिकेट में नई कहानी लिखना चाहती हैं।
बेटियों के सपनों की पहली सीढ़ी है पंजीकरण प्रक्रिया

ट्रायल में शामिल होने के लिए आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। खिलाड़ियों को अपनी गेंदबाजी का एक छोटा वीडियो अपलोड करना होगा।

पंजीकरण लिंक https://wplspeedqueen.com/ है। वीडियो में सफेद गेंद का प्रयोग आवश्यक है। कम से कम तीन गेंदबाजी प्रयास का वीडियो भेजें ताकि एक्शन साफ दिखे। वीडियो का आकार 10 एमबी से अधिक न हो। ट्रायल पूरी तरह निःशुल्क हैं, इसलिए किसी के बहकावे में न आएं। पंजीकरण पूरा होने के बाद चयनित खिलाड़ी तय समय पर मेरठ के मैदान में अपनी रफ्तार, जुनून और जज्बे के साथ उतर सकती हैं।
बड़ा है मौका, निकलेंगी मेरठ की प्रतिभाएं

गेम सिटी एरिना के चेयरमैन नलिन अग्रवाल ने कहा कि यह पहल न सिर्फ महिला क्रिकेट को नई दिशा दे रही है, बल्कि हर उस लड़की को विश्वास दिला रही है कि अगर हौसले मजबूत हों, तो मंजिल दूर नहीं। मेरठ और आसपास की तेज गेंदबाज बेटियों के लिए यह दिन खुद को साबित करने और स्पीड क्वींस बनने का बड़ा मौका है। सभी को इसमें अपने हुनर का प्रदर्शन करने का प्रयास जरूर करना चाहिए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149123

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com