search

सिवान के हसनपुरा अंचल कार्यालय में निगरानी टीम की छापेमारी, कर्मियों में मचा हड़कंप

Chikheang The day before yesterday 14:27 views 746
  

प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)



संवाद सूत्र, हसनपुरा(सिवान)। निगरानी विभाग की टीम ने अंचल कार्यालय में बुधवार को करीब दो घंटे तक गहन जांच-पड़ताल की। टीम शिकायतकर्ता श्रेयराज के साथ कार्यालय पहुंची, जहां विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की गई।

प्रखंड परिसर में निगरानी विभाग का वाहन देखते ही कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया और कार्यालय में अफरातफरी का माहौल बन गया।

जांच के दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी ने बंद कमरे में अंचलाधिकारी समेत अन्य कर्मियों से हाल के दिनों में गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी दिलीप सिन्हा से जुड़े मामलों को लेकर इनपुट लिया।

डीएसपी ने बताया कि यह जांच पूर्व में दर्ज शिकायतों और साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती।

गौरतलब है कि बीते 28 नवंबर को निगरानी विभाग की टीम ने गोपालपुर स्थित एक निजी मकान से राजस्व कर्मचारी दिलीप सिन्हा को 15 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। इस कार्रवाई के दौरान एक निजी ऑपरेटर को भी हिरासत में लिया गया था।

उस घटना के बाद से ही अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे और कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ था।

बुधवार को हुई इस जांच को उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार निगरानी टीम ने कार्यालय से जुड़े कई दस्तावेजों और प्रक्रियाओं के संबंध में पूछताछ की है।

हालांकि, जांच के बाद टीम बिना किसी आधिकारिक बयान के वापस लौट गई। इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में पूरे दिन चर्चाओं का दौर चलता रहा और कर्मचारी सतर्क नजर आए।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149491

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com