विक्की कौशल के बेटे की तस्वीर (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पिछले साल 7 नवंबर को अपने बेटे का स्वागत किया। इसके बाद से दोनों पेरेंटहुड फेज एंजॉय कर रहे थे। हालांकि विक्की कौशल से जब भी इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए इसका जवाब दिया। वहीं 7 जनवरी को कपल ने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया।
विक्की कौशल ने जाहिर की एक्साइटमेंट
सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए विक्की और कटरीना ने बेटे की बहुत ही क्यूट सी फोटो शेयर की और बताया कि उन्होंने बेटे का नाम विहान कौशल रखा है। अब विक्की का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जस्ट टू फिल्मी (Just Too Filmy) के साथ बातचीत में विक्की ने बताया था कि फादरहुड उनके लिए एक ब्लेसिंग और मैजिकल एक्सपीरियंस साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Katrina Kaif और Vicky Kaushal ने पूरी की फैंस की विश, शेयर की बेटे की पहली फोटो; रखा ये प्यारा नाम View this post on Instagram
A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)
एक्टर ने बेटे के जन्म को बताया खूबसूरत अहसास
चैनल से बातचीत में विक्की ने स्वीकार किया कि वह अभी भी पिता होने का मतलब समझने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं आपको बता सकता हूं कि यह सबसे जादुई एहसास है। कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकता, वो भावनाएं जो आप वास्तव में महसूस करते हैं, वो चीज आप ऐसे शब्दों में नहीं बोल पाएंगे। यह कई चीजों का मिश्रण है। कभी-कभी आप बेचैन महसूस करते हैं। कभी-कभी, आपको एहसास होता है कि आपको खुद उदाहरण पेश करना होगा।“
क्यों लगता है फोन खोने का डर
उन्होंने आगे कहा कि कई बार उन्हें अपने कार्यों पर सावधानीपूर्वक ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होती है, जबकि कभी-कभी उन्हें लगता है कि वे जैसे हैं वैसे ही ठीक हैं। विक्की ने आगे कहा, \“आपका सेंटर ऑफ अट्रेक्शन अचानक से शिफ्ट हो जाता है और हमेशा कुछ न कुछ आपको वापस बुलाता रहता है। पहली बार मुझे अपना फोन खोने का डर लग रहा है। पहले मुझे इसकी कभी परवाह नहीं थी, लेकिन अब मेरे पास अपने बच्चे की इतनी सारी तस्वीरें और वीडियो हैं कि मैं सोचता रहता हूं बस फोन न खो जाए। आप अपने बच्चे के साथ उस समय के लिए तरसते हैं। यह बेहद कीमती है। यह सचमुच मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है।\“
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal के बेबी ब्वॉय के नाम का Uri से है खास कनेक्शन, जानिए इसके पीछे का राज |
|