संवाद सूत्र, लखनऊ। सआदतगंज के हसनगंज बावली में लगातार दूषित पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हो पा रही थी। जिसको लेकर दैनिक जागरण ने बीते 04 व 05 जनवरी के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। खबर का संज्ञान लेकर गुरूवार को जलकल विभाग की टीम व क्षेत्रीय पार्षद शिव कुमार यादव गुड्डू इलाके में पहुंचे। जहॉ क्षेत्रीय लोगों ने बालू युक्त बदबूदार गंदा पानी आने की समस्या से रूबरू कराते हुए बोतल मंे पानी भरकर भी दिखाया।
वहीं स्थानीय निवासी सन्नो यादव, स्नेहलता, गीता यादव ने जलकल विभाग के कर्मचारियों व क्षेत्रीय पार्षद शिवकुमार यादव गुड्डू से कहा कि पिछले पंद्रह दिनों से इलाके में लगातार बालू युक्त बदबू दार दूषित पेयजल आने की शिकायत करते हुए कहा कि पानी इतना गंदा बदबूदार आता है जिसे पीना तो दूर कपड़े धोनें केलायक भी नहीं है। जहॉ क्षेत्रीय पार्षद शिवकुमार यादव ने जलकल विभाग के कर्मचारियों से लाईन खुदवाकर पेयजल व्यवस्था दुरूस्त कराने की बात कही। वहीं लोगों ने दैनिक जागरण को धन्यवाद भी दिया। |