परवाणू में युवक को बेरहमी से पीटते पांच लोग।
जागरण संवाददाता, परवाणू (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में सोलन जिले के परवाणू में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पांच लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा है, उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साथी के साथ सवारियां छोड़ने आया था युवक
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरवार को पंकु निवासी टकसाल, परवाणू ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में बताया गया कि बुधवार 7 जनवरी को वह अपने साथी ईशान के साथ गाड़ी में सवारियां लेकर कालका से आयशर गेट, परवाणू तक आए थे। सवारियां उतारने के बाद दोनों परवाणू-कसौली चौक स्थित मॉल के सामने एक दुकान से फोन लेने के लिए रुके।
लोहे की पाइपों से किया हमला
इसी दौरान जब वे कसौली चौक की ओर बढ़ रहे थे, तभी पीछे से पिंकी और निखिल चौरसिया अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और ईशान पर अचानक हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 5 युवकों ने ईशान पर लोहे की पाइपों व अन्य हथियारों से बेरहमी से हमला किया।
बुरी तरह से घायल है युवक
हमले में ईशान को गंभीर चोटें आई हैं। उसे पहले परवाणू स्थित ईएसआई अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 191(2), 191(3) व 190 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। मामले में आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
क्या कहते हैं एसपी
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि घटना से जुड़े सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल हाईकोर्ट के बाद धर्मशाला कोर्ट में भी बम की धमकी, पुलिस ने परिसर किया खाली; नालागढ़ धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
यह भी पढ़ें: हिमाचल: प्रेमिका से मिलने आए हरियाणा के युवक को लोगों ने बेरहमी से पीटकर मार डाला, चंडीगढ़ से टैक्सी में पहुंचा था बंजार |