मंडल घाटी में जंगल में लगी आग के धुंए से छाई घुंध । जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण, गोपेश्वर: मंडल घाटी के अनुसूया मंदिर क्षेत्र के जंगलों में दो दिनों से आग लगी है। वन विभाग के कर्मचारी फायर लाइन काटकर आग बुझाने में जुटे हैं। लेकिन चट्टानी क्षेत्र में आग लगने के कारण बुझाने में दिक्कतें हो रही है।
केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के अंतर्गत चोपता से लगे सिरोली, अनुसूया मंदिर क्षेत्र के जंगलों में बीते दो दिनों से आग निरंतर फैल रही है। धुंए के गुबार से मंडल घाटी में धुंध छाई हुई है। वन कर्मी मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में जुटे हैं।
चट़्टानी क्षेत्र होने के कारण आग बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आग के केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के बफर जोन में फैलने का खतरा है।
केदारनाथ वन्य जीव के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दूबे ने बताया कि मौके पर मौजूद वन कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी है। काफी हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से किशोर चोटिल
कर्णप्रयाग: मुख्य बाजार में ग्वालदम राजमार्ग पर तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से एक किशोर घायल हो गया। स्थानीय व्यक्ति ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का चालान करने के साथ ही वाहन सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें- Forest Fire: मौसम मेहरबान हुआ तो फायर सीजन में मिली राहत, जंगल की आग की घटनाओं में आई कमी आने से राहत
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में उडखोला जंगल में भीषण आग, चारापत्ती राख होने से पशुपालकों की बढ़ी चिंता |
|