search

Police ne pakda aropi : 62 साल की बुजुर्ग महिला के अपहरण और बलात्कार मामले में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ा

deltin55 Yesterday 22:53 views 104

                       





बैतूल– हैवानियत की हदें पार करने वाली घटना में पुलिस ने 48 घंटे के अंदर आरोपी को पकड़ लिया है । कोतवाली थाना क्षेत्र के पाढर से 62 साल की बुजुर्ग महिला का अपहरण और उसके साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को भोपाल से पकड़ लिया है ।







12 जून रविवार को पाढर क्षेत्र से एक 62 साल की बुजुर्ग महिला को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ दुराचार करने के बाद उसे सुखतवा में छोड़कर भाग गए आरोपी की तलाश में पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने टीम गठित की थी । बताया जा रहा है कि महिला किसी कार्यक्रम में जा रही थी और उम्र ज्यादा होने के कारण उससे ठीक से चलते नहीं बन रहा था । तभी उसके पास से कार निकली और कार चालक ने कार रोक कर उसे कार्यक्रम स्थल तक छोड़ने की बात करके उसे कार में बैठा लिया । आरोपी चालक ने उसे कार्यक्रम स्थल पर नहीं छोड़ा बल्कि उसके कार आगे ले जाकर कार में दुराचार किया ।





घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित महिला को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार करने के बाद मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को पकड़ने के लिए गंज थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमें गंज थाने मे पदस्थ सब इंस्पेक्टर छत्रपाल धुर्वे आरक्षक नितिन चौहान और दुर्गेश चौरे इस टीम में शामिल है। घटना के बाद पुलिस के पास आरोपी तक पहुंचने के लिए कोई सुराग नहीं था लेकिन पुलिस ने तकनीकी संसाधनों की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला ।




like (0)
deltin55administrator

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: seth gamble lust on the prairie Next threads: guided fly fishing
deltin55

He hasn't introduced himself yet.

310K

Threads

12

Posts

1010K

Credits

administrator

Credits
109670

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com