search

UP SIR: नोएडा में बीएलओ की लापरवाही ने छीना वोट देने का अधिकार, फॉर्म भरकर भी ड्राफ्ट सूची से नाम गायब

Chikheang Yesterday 23:26 views 110
  



जागरण संवाददाता, नोएडा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) में बीएलओ की लापरवाही ने हजारों लोगों को उनके मताधिकार से वंचित कर दिया है। एसआरआर प्रपत्र जमा करने के बावजूद उनके नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं।
सूची से गायब नाम, मतदाता हो रहे हैं परेशान कैसे जुड़ेगा नाम

डाटा अपलोड करने में लापरवाही बरतने से सैकड़ों लोगों के नाम, पते, आयु आदि को गलत दर्ज कर दिया है। लोग परेशान हैं, एसआईआर प्रपत्र भरने में गंभीरता बरतने के बावजूद लोगों के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। प्रशासन ने छह जनवरी को मसौदा (ड्राफ्ट) मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर इसे उपलब्ध कराने का दावा किया था।

लेकिन हैरानी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में अभी तक लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम देखने का मौका नहीं मिला है। बीएलओ दावा कर रहें हैं कि उन्हें मतदाता सूची उपलब्ध ही नहीं कराई गई है। नए मतदाता बनने को फार्म भरने के बावजूद लोगों के नाम सूची में शामिल नहीं हुए हैं। एसआईआर का काम समाप्त होने का हवाला देकर बीएलओ लोगों की दिक्कत से पल्ला झाड़ रहे हैं।

मतदाता सूची से बाहर हो चुके लोग दोबारा नाम दर्ज कराने को भटक रहे हैं। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मताधिकार से वंचित होने की लोगों को आशंका है। जिले में 4.47 लाख मतदाताओं के नाम सूची के कटे हैं, लेकिन तमाम मतदाता हैं, जो अभी भी जिले में रह रहे हैं। एसआईआर प्रपत्र भी भरा, इसके बावजूद मतदाता सूची से बाहर हो गए। अब उनके सामने मतदाता सूची में दोबारा नाम शामिल करने की चुनौती है।  
फॉर्म 6 और 8 भरने के बाद भी नहीं हैं सूची में नाम

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सेक्टरों और सोसायटियों में सैकड़ों मतदाताओं के नाम अंतिम मतदाता सूची से गायब हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से अधिकतर लोगों ने फार्म-6 (नया नाम जुड़वाने) और फार्म-8 (पता या विवरण संशोधन) समय पर भर दिया था। ऐसे में मतदाताओं में नाराजगी है।

सेक्टर 11 के एक ब्लाक में ही करीब 70 मतदाताओं के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए हैं। इसी तरह सेक्टर 75 स्थित एपेक्स एथेना सोसायटी में 100 से अधिक लोगों के नाम गायब हैं।

सोसायटी के सुशील कौशिक ने बताया कि उनका फार्म जमा हो चुका था, इसके बावजूद नाम सूची में नहीं आया। नीता गुप्ता और सीमा का कहना है कि सोसायटी में अलग से कैंप लगाया जाए तो 100 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आएंगे। सेक्टर 74 कैप टाउन सुपर टेक से 30 लोगों के नाम गायब है।

सेक्टर 34 की धवलगिरी अपार्टमेंट में लगभग 30, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 में करीब 120 और सेक्टर 12 में के व एल ब्लाक में लगभग 100 मतदाताओं के नाम सूची से गायब हैं।
गौर सिटी 14 एवेन्यू में 44 मतदाताओं के नाम सूची से कटने की शिकायत

गौर सिटी 14 एवेन्यू में 44 मतदाताओं के नाम सूची से कटने की शिकायत सामने आई है। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष शशि यादव का कहना है कि एसआईआर प्रपत्र भरने के नाम पर इन मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। नाम शामिल कराने को फार्म छह भरवाया गया है।

सपा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी का कहना है कि दादरी के नई आबादी क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटने की शिकायत मिली है। नाम कटने के अलावा त्रुटि की शिकायत भी सामने आ रही है।

ग्रेटर नोएडा के हबीबपुर गांव में ऋषिपाल का नाम श्रषिपाल कर दिया है। मेहरचंद को मेहर सिंह, मिपेंद्र कुमार को भीपेंद्र कुमार, गजेंद्र सिंह को गजेंद्र सिंग कर दिया है। ज्ञानचंद की उम्र 63 के बजाए 70 कर दी है। रबूपुरा के फूलविहार की ओमवती के पति का नाम नीरज के बजाए लीरज कर दिया है।
बीएलओ तक नहीं पहुंची ड्राफ्ट मतदाता सूची

ग्रामीण क्षेत्र में कई बीएलओ ने दावा किया है कि उन्हें ड्राफ्ट मतदाता सूची अभी तक नहीं मिली है। फोन करने पर बीएलओ ने बताया कि मतदाता सूची उन्हें नहीं मिली है। राजनीतिक दल बीएलए के जरिये ड्राफ्ट मतदाता सूची को बूथ पर पहुंचाकर नामों की जांच करा रहे हैं।
फॉर्म भरा, फिर भी है नाम गायब

इन सभी मामलों में मतदाताओं का कहना है कि उन्होंने एसआईआर के दौरान निर्धारित प्रक्रिया के तहत फार्म भरे थे, लेकिन या तो बीएलओ ने एप पर अपडेट नहीं किया या फिर बिना किसी सूचना के नाम काट दिए गए।
पीड़ितों की जुबानी

मेरा पहली बार वोट बनना था। माता-पिता के नाम सूची में हैं, मेरा फार्म भरवाया गया लेकिन नाम नहीं जोड़ा गया।
- सोमया प्रिया दत्ता

मैं सेक्टर 11 से हूं , मेरा नाम पहले सूची में था, एसआईआर में मेरा नाम काट दिया गया है।
- वीना छाबड़ा

फार्म भरने के बाद भी नाम नहीं आया। अब बीएलओ फोन तक नहीं उठा रहे।
- एससी चड्ढा

मैं ग्रेटर नोएडा वेस्ट से हूं ,परिवार के सभी लोगों के नाम हैं, सिर्फ मेरा नाम सूची से गायब है।
- कविश

एसआईआर पूरा होने के बाद मेरा नाम बिना कारण काट दिया गया, कोई जवाब नहीं मिला।
- अंशुल

मैं सेक्टर 30 से हूं, बूथ चेंज कराने का फार्म भरा था, अब सूची से ही नाम गायब हो गया।
- रक्षित दीक्षित

मैं रिटायर्ड मेजर जरनल हूं, सेक्टर 34 में रहता हूं। 36 साल देश की सेवा में बिताया, जिसमें सारा सर्विस रिकार्ड और सारे कागजात एसआईआर में उपलब्ध कराकर प्रक्रिया को पूरा किया था। लेकिन मेरा और परिवार के बाकी सदस्यों का नाम सूची से कट गया है।
- मेजर जनरल रमेश चंद पाड़ी

सेक्टर 74 से हूं, यहां काफी लोगो के नाम मिसिंग है, इसके लिए न तो कोई जानकारी दे रहा हैं , बीएलओ को फोन किया उनका जवाब है कि हमारा काम खत्म हो गया है।
- वीके गुप्ता

मतदाता सूची में नाम तो आ गया है, लेकिन पति का नाम नीरज की जगह लीरज कर दिया है।
- ओमवती, रबूपुरा
जरूरी जानकारी

  • ड्राफ्ट सूची में नाम चेक करने को आप अपना नाम तीन तरीके से चेक कर सकते हैं।
  • पहला: बूथ लेवल आफिसर के पास मतदाता सूची देखकर
  • दूसरा: ईसीआइ नेट मोबाइल एप से
  • तीसरा: निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर
  • मतदाता सेवा पोर्टल voters.eci.gov.in
  • फार्म -6 भरकर अपना नाम फिर जुड़वा सकते हैं, नए मतदाताओं को भी फार्म -6 भरना है।
  • विदेश में रहते हैं तो फार्म 6ए से नाम जुड़वा सकते हैं, फार्म 7 से नाम हटवा सकते हैं। फार्म 8 से निवास स्थान बदलना या सुधार किया जा सकता है।
  • अगर पहली बार वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो फार्म 6 भरकर जमा करना होगा।


मैंने सेक्टर 70 से एसआईआर फार्म भरा था, लेकिन बीएलओ ने एप पर अपडेट नहीं किया, इसलिए नाम सूची में नहीं आया।


-

- कार्तिक यादव


सभी बीएलओ को ड्राफ्ट मतदाता सूची सौंप दी गई है। अगर लोगों के नाम सूची से कट गए हैं या गलत दर्ज हो गए हैं तो फार्म छह, आठ भरकर अपना दावा पेश कर सकते हैं। उनका नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा।


-

- अतुल कुमार, एडीएम वित्त एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149282

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com