विजिलेंस की टीम ने आरोपित को गिरफ्त में लिया। फोटो- जागरण
सवांद सहयोगी, फगवाड़ा। कपूरथला विजिलेंस की टीम द्वारा वीरवार की देर शाम को फगवाड़ा के थाना सिटी में तैनात एएसआई को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार करने की सूचना मिली है। आरोपित एएसआई की पहचान सरबजीत सिंह के रूप में हुई हैं।
विजिलेंस की टीम गाड़ी में बैठाकर आरोपित एएसआई को अपने साथ ले गई हैं। हालांकि विजिलेंस टीम ने मामले को लेकर पत्रकारों से कोई बात नहीं की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित एएसआई सरबजीत सिंह ने थाना सिटी में दर्ज एक केस में आरोपितों को फायदा पहुंचाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
बताया जाता है कि उक्त आरोपित एएसआई पहले भी इनसे पैसे ले चुका था और दोबारा फिर इनसे पैसे मांग रहा था। जिसकी पीड़ित पक्ष ने रिकॉर्डिंग कर विजिलेंस को शिकायत कर दी। वीरवार देर शाम को जैसे ही एएसआई थाना सिटी पहुंचा और पीड़ित पक्ष से पैसे लिए तो विजिलेंस की टीम ने उसे काबू कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक इस मामले में विजिलेंस टीम की कारवाई करीब 2 घंटे तक थाना सिटी में जारी रही। सूत्र बताते हैं कि 10 नवंबर 2025 को जमीन से जुड़े एक मामले को लेकर थाना सिटी पुलिस ने एफआईआर नंबर 259 प्यारा सिंह व नीतू के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों के तहत केस दर्ज किया था।
इसी मामले में आरोपितों को फायदा पहुंचाने के नाम पर एएसआई सरबजीत सिंह पर रिश्वत मांगने का आरोप है। वही मामले को लेकर अधिकारित तौर पर आज शुक्रवार को विजिलेंस अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सकते है। |
|