फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहैड़ा में बुधवार को एक पेट्रोल पंप से कार सवार दो युवकों ने डीजल डलवाया और भुगतान नहीं किया। पेट्रोल पंप कर्मियों ने पैसे मांगे तो आरोपितों ने मारपीट कर नुकीली वस्तु से हमला कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में लिया है।
मालीवाड़ा निवासी पंकज का कहना है कि वह करहैड़ा स्थित महालक्ष्मी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर काम करते हैं। उनका कहना है कि सात जनवरी तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक कार सवार दो युवक पंप पर पहुंचे और दोनों ने कार में डीजल डालने के लिए कहा।
एक युवक ने तीन सौ और दूसरे ने पांच सौ रुपये का डीजल डालने काे कहा। पंकज ने डीजल डालने से पहले पैसे मांगे तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद उन्होंने पांच सौ रुपये का डीजल डाल दिया। इसके बाद आरोपित मौके से पैसे दिए बिना जाने लगे।
उन्होंने कार को रोककर पैसे मांगे तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने अपने साथी सेल्समैन रमेश, मनदीप और सौरभ को बुला लिया। इस पर आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया।
इस दौरान पंप पर तैनात गार्ड बृजपाल भी मौके पर आ गया, लेकिन आरोपितों ने हमला कर दो कर्मचारियों को घायल कर दिया। इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
पीड़ित ने डायल-112 पर पुलिस को सूचना दी। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लाजपत नगर निवासी कार मालिक निखिल और उसके साथी निखिल को गिरफ्तार कर कार को कब्जे में लिया गया है। दोनों शराब के नशे में थे। |
|