शैलेंद्र सिंह, फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, लखनऊ। सीतापुर-लखनऊ हाईवे पर बुधवार देर रात बख्शी का तालाब के इंदौराबाग स्थित पुलिस सहायता केंद्र के पास बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही युवक दस फीट उछलकर सड़क पर जा गिरा, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक के बाद एक कई तेज रफ्तार वाहनों के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर परिवारीजन को घटना की जानकारी दी। मृतक की पहचान इटौंजा के बाहर गांव निवासी 20 वर्षीय शैलेंद्र सिंह के रूप में हुई है।
शैलेंद्र एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और होमगार्ड विभाग में कार्यरत अभय सिंह का इकलौता बेटा था। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र बुधवार रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सीतापुर-लखनऊ हाइवे पर इंदौराबाग के पास पहुंचा, तभी पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
सड़क पर गिरने के बाद अंधेरे और तेज रफ्तार के चलते कई वाहन उसे कुचलते हुए निकल गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को सड़क किनारे कर यातायात बहाल कराया।
प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन की पहचान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- फुट ओवरब्रिज का स्लैब धंसने से मालगाड़ी के ऊपर लटकता रहा रेलकर्मी, राउरकेला में बड़ा हादसा टला |
|