पीएम सूर्यघर योजना में बंपर उछाल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिजली कंपनी के स्तर पर गुरुवार को पीएम सूर्यघर व पीएम कुसुम योजना की समीक्षा की गई। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के निदेशक मीर मोहम्मद अली ने समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस क्रम में यह जानकारी दी गई कि बिहार में अब तक 14 हजार से अधिक रूफटाप सोलर पैनल लग चुके हैं।
विद्युत भवन स्थित सभागार में आयोजित बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार एवं नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार उपस्थित थे।
बैठक में एमएनआरई के निदेशक मीर मोहम्मद ने कहा कि आम उपभोक्ताओं की बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता और भरोसा दोनों मजबूत हो रहा।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार, डिस्कॉम, बैंकिंग संस्थान और वेंडर आपसी समन्वय से योजनाओं के लक्ष्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से हासिल करेंगे।
सब्सिडी आवेदनों की अस्वीकृति दर को कम करने के निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान बैंकिंग और वेंडर प्रक्रियाओं में आ रही चुनौतियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एमएनआरई निदेशक ने लोन प्रोसेसिंग में देरी और सब्सिडी की दूसरी किस्त के भुगतान में विलंब जैसी समस्याओं को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को सौर ऊर्जा से संबंधित सब्सिडी आवेदनों की अस्वीकृति दर को कम करने के निर्देश दिये, ताकि उपभोक्ताओं को योजनाओं का पूरा लाभ समय पर मिल सके। |
|