जंगल-झाड़ के बीच से गुजरतीं मालगाड़ियां। (फाइल फोटो)
जासं,बोकारो। माराफारी थाना पुलिस ने प्लांट में कोयला ले जा रहे एक ट्रेन चालक पर प्राथमिकी की है। इस मामले में कुर्मीडीह बाजार रेलवे कालोनी रोड निवासी रघुनाथ गोराईं ने शिकायत की थी।
शिकायतकर्ता ने बताया थ कि बीएसएल सब इम्पलायर्स मेकन लिमिटेड में ठेकेदारी करने वाली ठेका कंपनी का कर्मी है। वह बीते वर्ष सात मई को कार्यस्थल पर खाना खाने जा रहा था। वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी बीच प्लांट में कोयला लदी ट्रेन के चालक ने उसे टक्कर मार दिया।
इससे उसका दोनों पैर कट गया। उसे प्लांट मेडिकल के बाद बीजीएच पहुंचाया गया। यहां से उसे इलाज के लिए रांची भेजा गया। अभी भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं है। उसे कहा गया था कि उसके आश्रित को नियोजित किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बगैर सिटी बजाए तेजी से रेल गाड़ी चलाने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने लगे आरोपों की सच्चाई जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। |
|